Last Updated:
Should You Drink Your Own Urine: खुद का पेशाब पीने को लेकर कई अफवाह हैं, लेकिन एलोपैथिक और आयुर्वेदिक डॉक्टर इसे सेहत के लिए हानिकारक मानते हैं. डॉक्टर्स किसी को भी अपना पेशाब पीने की सलाह नहीं देते हैं.

क्या खुद का पेशाब पीना सेहत के लिए फायदेमंद?
नई दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के वाइस चेयरमैन डॉ. अमरेंद्र पाठक ने Bharat.one को बताया कि यूरिन हमारे शरीर का वेस्ट प्रोडक्ट होता है और इसमें तमाम टॉक्सिक एलीमेंट्स होते हैं. मेडिकल साइंस में पेशाब पीने की सलाह बिल्कुल नहीं दी जाती है. पेशाब पीना सेहत के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि इसमें कई तरह के टॉक्सिक पदार्थ हो सकते हैं. पेशाब पीने से किडनी और लिवर पर बहुत ज्यादा दबाव बढ़ सकता है, जिससे तबीयत बिगड़ सकती है. लोगों को भ्रामक बातों पर यकीन नहीं करना चाहिए. पेशाब पीना सेहत के लिए किसी भी तरह फायदेमंद नहीं होता है. अगर कोई ऐसा कर रहा है, तो उसकी सेहत के लिए गंभीर खतरे पैदा हो सकते हैं.
क्या आयुर्वेद में पेशाब को माना गया है फायदेमंद?
यूपी के हाथरस स्थित प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल और वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. सरोज गौतम ने Bharat.one को बताया कि आयुर्वेद के किसी भी ग्रंथ में इंसानों के मूत्र के फायदों का वर्णन नहीं किया गया है. सुश्रुत संहिता और चरक संहिता में गाय के मूत्र के फायदों का जिक्र है. इसके अलावा अन्य कई जानवरों के मूत्र के भी फायदे बताए गए हैं, लेकिन इंसानों के मूत्र को फायदेमंद नहीं बताया गया है. आयुर्वेद के ग्रंथों में इंसानों के मूत्र को विष यानी जहर के समान नुकसानदायक बताया गया है. आयुर्वेद में भी लोगों को खुद का मूत्र पीने की सलाह नहीं दी जाती है. कई लोग आयुर्वेद का नाम लेकर इस बात को सही बताते हैं, लेकिन यह पूरी तरह गलत और भ्रामक है. सभी को इससे बचना चाहिए.

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-is-drinking-your-own-urine-beneficial-for-health-know-truth-from-doctors-peshab-pina-chahie-ya-nahin-ws-l-9602883.html