Sunday, November 9, 2025
20 C
Surat

मोटापे से भी बढ़ सकता है इस कैंसर का खतरा ! ऐसे लोग हो जाएं अलर्ट, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा


Obesity Raise Pancreatic Cancer Risk: हाल ही में एक शोध में पता चला है कि मोटापे के कारण 50 वर्ष से कम आयु के लोगों में पैंक्रियाटिक कैंसर का खतरा 20 प्रतिशत बढ़ सकता है. ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के वेक्सनर मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं ने इस विषय पर अध्ययन किया है. आमतौर पर लोगों का मानना है कि पैंक्रियाटिक कैंसर सिर्फ बुजुर्गों को ही प्रभावित करता है और वे इसके जोखिम को कम करने के लिए कुछ नहीं करते. हालांकि यह सोच एक बड़ी गलतफहमी है, क्योंकि कैंसर की दर हर साल बढ़ रही है. अब यह बीमारी 40 साल से कम उम्र के लोगों में भी देखी जा रही है.

इस अध्ययन में 1004 लोगों का सर्वेक्षण किया गया, जिसमें उन्हें पैंक्रियाटिक कैंसर के जोखिम कारकों के बारे में सवाल पूछे गए. इस सर्वे में पाया गया कि 50 वर्ष से कम आयु के आधे से ज्यादा वयस्कों ने कहा कि वे कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचान नहीं सकते. इसके अलावा, एक-तिहाई लोगों ने यह महसूस किया कि वे अपने पैंक्रियाटिक कैंसर के जोखिम को बदलने के लिए कुछ नहीं कर सकते. इसी तरह, एक-तिहाई से ज्यादा लोगों का मानना था कि यह समस्या केवल बड़ी उम्र के लोगों को ही प्रभावित करती है.

शोधकर्ता जोबेदा क्रूज-मोनसेरेट का कहना है कि पैंक्रियाटिक कैंसर के जोखिम को कम करने की शुरुआत स्वस्थ वजन बनाए रखने से हो सकती है. उन्होंने बताया कि मोटापा व्यक्ति के पैंक्रियाटिक कैंसर के जोखिम को 20 प्रतिशत तक बढ़ा देता है. यह एक चिंताजनक स्थिति है, क्योंकि अगर लोग अपने वजन पर ध्यान नहीं देंगे, तो उनका कैंसर का खतरा बढ़ता जाएगा. इसलिए यह जरूरी है कि युवा लोग इस खतरे को समझें और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

अमेरिकन कैंसर सोसायटी (एसीएस) के अनुसार, पैंक्रियाटिक कैंसर के केवल 10 प्रतिशत मामले आनुवंशिक कारणों से होते हैं, जैसे कि बीआरसीए जीन और लिंच सिंड्रोम. इसका मतलब है कि अधिकांश मामलों में जीवनशैली से संबंधित कारक ही मुख्य भूमिका निभाते हैं. क्रूज-मोनसेरेट ने यह भी कहा कि जीन में बदलाव नहीं किया जा सकता, लेकिन जीवनशैली में बदलाव करना संभव है. इसलिए, मोटापा कम करना लोगों के लिए एक प्रभावी उपाय हो सकता है, जो न केवल कैंसर के जोखिम को कम करता है, बल्कि टाइप 2 डायबिटीज और हृदय रोग का खतरा भी घटाता है.

यह भी पढ़ें- दिवाली के बाद शरीर में भर गए हैं टॉक्सिन्स? घर पर बनाएं 3 देसी ड्रिंक्स, मिनटों में डिटॉक्स होगी बॉडी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-obesity-may-increase-pancreatic-cancer-risk-by-20-percent-new-study-reveals-know-details-8807443.html

Hot this week

Dhaba style fry hari mirch recipe dhaba style green chili fry

Last Updated:November 09, 2025, 22:38 ISTDhaba style green...

Topics

Dhaba style fry hari mirch recipe dhaba style green chili fry

Last Updated:November 09, 2025, 22:38 ISTDhaba style green...

Aaj Ka Tarot Rashifal 10 November 2025 Monday | Tarot card horoscope today mesh to meen rashi । आज का टैरो राशिफल, 10 नवंबर...

मेष (फ़ाइव ऑफ़ कप्स)(Aries Tarot Rashifal) गणेशजी कहते हैं...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img