Tuesday, September 23, 2025
27 C
Surat

मौसम बदलाव से बढ़ी गले में खराश की परेशानी, छोड़िए महंगी दवाएं… इन 5 घरेलू चीजों से सेवन मिल जाएगी राहत


Sore Throat Home Remedies: मौसम में बदलाव का क्रम जारी है. इस दौरान बीमारियों का प्रकोप बढ़ जाता है. इन बीमारियों की शुरुआत गले से शुरू होती है, फिर धीरे-धीरे पूरे शरीर पर कब्जा कर लेती हैं. इसलिए इस मौसम में खुद की सेहत का विशेष ध्यान रखना चाहिए. बता दें कि, सर्दी-खांसी, जुकाम, गले में खराश और दर्द होने से शरीर की इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है, जिससे संक्रमण का जोखिम बढ़ जाता है. इस परेशानी से निजात पाने के लिए लोग महंगे कफ सिरप और दवाइयों का सेवन करते हैं. लेकिन, आपको बता दें कि, कुछ घरेलू उपाय भी गले में खराश की समस्या दूर कर सकते हैं. इन चीजों का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है. इसलिए आप निश्चिंत होकर इन चीजों का सेवन कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन चीजों के बारे में-

ये 5 चीजें गले की खराश से दिलाएंगी राहत

शहद का सेवन: गले की खराश में शहद अधिक कारगर माना जाता है. बता दें कि, शहद में कई ऐसे एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो गले की खराश और सूजन को कम कर सकते हैं. इसको आप एक गिलास गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर पी सकते हैं.

काली मिर्च का सेवन: गले की खराश और दर्द में राहत के लिए काली मिर्च का सेवन किया जा सकता है. इसके लिए आप 2-3 काली मिर्च के दाने मुंह के अंदर रखकर सीधे तौर पर चबा सकते हैं. आप चाहें तो शहद में काली मिर्च पाउडर मिलाकर भी खा सकते हैं.

अदरक खाएं: खांसी और खराश दूर करने के लिए अदरक भी कारगर है. दरअसल, अदरक में कई ऐसे एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. जो गले की खराश, सूजन और दर्द से छुटकारा दिलाने में सक्षम हैं. इसके लिए आप अदरक की चाय का सेवन कर सकते हैं.

लहसुन का सेवन: गले की खराश और दर्द में लहसुन का भी सेवन किया जा सकता है. दरअसल, लहसुन में भी एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो संक्रमण से लड़ने में असरदार हैं. इसके सेवन से सर्दी-जुकाम और बुखार से छुटकारा मिल सकता है.

हल्दी का सेवन: घर की रसोई में उपलब्ध हल्दी गले की खराश दूर करने के लिए किसी औषधि से कम नहीं है. बता दें कि, हल्दी में कई ऐसे औषधीय गुण मौजूद होते हैं जो इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. इसको गर्म दूध में मिलाकर पीना आधिक फायदेमंद है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-best-home-remedies-for-sore-throat-relief-with-shahad-adrak-haldi-know-how-to-use-in-hindi-ws-kl-9635069.html

Hot this week

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...

Topics

हैदराबाद सरस मेला 2025: भारत की कला और महिला कारीगरों का उत्सव.

हैदराबाद. पूरे भारत की कला, शिल्प और संस्कृति...

काले जादू के लक्षण और उपाय । Symptoms of negative energy

Black Magic Effects: कभी-कभी ज़िंदगी में ऐसे दौर...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img