Friday, November 21, 2025
19 C
Surat

युवा भी हो रहे शुगर के शिकार? देवघर के आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया घरेलू चूर्ण का नुस्खा! – Jharkhand News


Last Updated:

देवघर के आयुर्वेदिक डॉक्टर रणजीत सिंह का कहना है कि शुगर एक ऐसी बीमारी है जो जीवनभर साथ रहती है, लेकिन सही दिनचर्या और खान-पान से नियंत्रित की जा सकती है.

देवघर. कहते हैं कि एक बार शुगर की बीमारी पकड़ ले तो वह अंतिम सांस तक पीछा नहीं छोड़ती. यह बीमारी जड़ से खत्म नहीं होती है, बल्कि कई दवाओं के सेवन से कंट्रोल की जा सकती है. आजकल खराब खान-पान और दिनचर्या अपनाने वाले युवाओं में भी शुगर तेजी से फैल रही है. हालांकि, सही दिनचर्या और खान-पान अपनाकर इस बीमारी से बचा जा सकता है. अगर किसी युवा को शुगर हो जाए तो आयुर्वेदिक इलाज से इसे कंट्रोल किया जा सकता है. आइए जानते हैं आयुर्वेदिक डॉक्टर रणजीत सिंह से इसका नुस्खा.

आयुर्वेदिक डॉक्टर की राय:
देवघर के आयुर्वेदिक डॉक्टर रणजीत सिंह ने Bharat.one के संवाददाता से बातचीत करते हुए बताया कि शुगर एक खतरनाक बीमारी है, जो धीरे-धीरे शरीर को खोखला कर देती है. फिलहाल चिंता का विषय यह है कि शुगर अभी युवाओं में भी तेजी से फैल रही है. कुछ दिनचर्या और खान-पान में सुधार कर इस बीमारी से बचा जा सकता है. जैसे कि जंक फूड का सेवन बिल्कुल ना करें, देर रात तक ना जागें, सूर्योदय के बाद ना उठें, इत्यादि. शुगर से बचने के लिए नियमित योग और व्यायाम करें, संतुलित आहार लें तो इस बीमारी से बचा जा सकता है.

इस आयुर्वेदिक नुस्खे से कंट्रोल करें शुगर:
डॉ रणजीत सिंह बताते हैं कि शुगर मरीजों को सबसे पहले एक नियमित डाइट प्लान दिया जाता है. उसके बाद एक आयुर्वेदिक नुस्खा भी दिया जाता है, जिससे शुगर को कंट्रोल किया जा सकता है.

इसके लिए साबुत काली मिर्च 15 ग्राम, कलौंजी 70 ग्राम, मेथी दाना 20 ग्राम, जामुन की गुठली का पाउडर 20 ग्राम को मिलाकर चूर्ण बना लें. जब चूर्ण तैयार हो जाए तो इसे किसी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें और रोज सुबह खाली पेट पानी के साथ सेवन करें. इससे आपका शुगर कंट्रोल रहेगा.

authorimg

निखिल वर्मा

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें

एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से News18Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

युवा भी हो रहे शुगर के शिकार? आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया घरेलू चूर्ण का नुस्खा

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-devghar-ayurvedic-diabetes-remedy-kalonji-methi-jamun-local18-9657444.html

Hot this week

Topics

ताउम्र रहना है सेहतमंद, तो सुबह

https://www.youtube.com/watch?v=peFf_eCxnco Benefits Of Pranayams: सुबह उठते से ही मोबाइल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img