Sunday, November 16, 2025
28 C
Surat

ये फूल जितना सुंदर उससे कहीं ज्यादा गुणकारी, तनाव, चिंता और मूत्राशय की सूजन करे दूर, इसका तेल ज्वाइंट पेन में दे राहत


Last Updated:

Rajnigandha benefits: रजनीगंधा का फूल सफेद, सुंदर और खुशबूदार होता है. इसमें औषधीय गुण होते हैं जो तनाव, चिंता, स्किन समस्याओं और यौन संचारित रोगों में लाभकारी हैं. इसे प्रेम और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है….और पढ़ें

ये फूल जितना सुंदर उससे कहीं ज्यादा गुणकारी, तनाव, मूत्राशय की सूजन करे दूर

त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए रजनीगंधा का फूल बेहद ही उपयोगी है.

हाइलाइट्स

  • रजनीगंधा का फूल तनाव और चिंता दूर करता है.
  • त्वचा समस्याओं में रजनीगंधा का अर्क लाभकारी है.
  • रजनीगंधा को निशीगंधा, स्वोर्ड लिल्ली भी कहते हैं.

Rajnigandha benefits: कई तरह के फूल होते हैं, जिनमें कुछ तो बेहद खूबसूरत और सुगंधित होते हैं. इन्हीं सुंदर और आकर्षक फूलों में से एक है रजनीगंधा के फूल. रजनीगंधा का फूल सफेद रंग का होता है और बेहद ही सुंदर और खुशबूदार होता है. यह सिर्फ सुंदर ही नहीं, बल्कि कई स्वास्थ्य लाभों से भी भरा होता है. इसमें ढेरों औषधीय गुण मौजूद होते हैं. यह जीवन को महकाने के साथ ही आपकी सेहत को भी दुरुस्त रख सकता है. तनाव, चिंता दूर करने से लेकर स्किन संबंधित समस्याओं को दूर करता है रजनीगंधा फूल. रजनीगंधा के अनेक फायदों के बारे में जानते हैं यहां.

रजनीगंधा के फायदे

-रजनीगंधा को कई नामों से जाना जाता है. इसमें अग्रेजी में इसे ट्यूबरोज (Tuberose) कहते हैं और इसका वैज्ञानिक नाम Polianthes tuberosa है. साथ ही इसे निशीगंधा, स्वोर्ड लिल्ली भी कहते हैं. यह एक सुगंधित फूल वाला पौधा है. रजनीगंधा का पौधा मैक्सिको और मध्य अमेरिका में मुख्य तौर पर पाया जाता है, लेकिन भारत में भी इसे बड़े पैमाने पर उगाया जाता है. रजनीगंधा को प्रेम और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है.

– ढेरों औषधीय गुणों से भरपूर रजनीगंधा का इस्तेमाल आयुर्वेद में एक अहम जड़ी-बूटी मानी गई है. इसका इस्तेमाल यौन संचारित रोगों (एसटीडी) के लिए खूब किया जाता है. इस पौधे के बल्ब का अर्क गोनोरिया के इलाज में बहुत मददगार साबित होता है.

– इतना ही नहीं, रजनीगंधा का फूल एक बेहतरीन मूत्रवर्धक (diuretic) भी है. इस फूल का अर्क मूत्राशय की सूजन और यूरिनरी रिटेंशन (urinary retention) से ग्रस्त लोगों को पेशाब को बढ़ावा देने के लिए दिया जाता है.

-एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होने के कारण सूजन में भी इसे कारगर माना गया है. इसके तेल से मालिश करने पर ज्वाइंट में होने वाला दर्द, इंफ्लेमेशन कम किया जा सकता है.

-इसके साथ ही, त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए रजनीगंधा का फूल बेहद ही उपयोगी है. फूलों के अर्क को त्वचा पर लगाने से मुंहासे, खुले पोर्स और तैलीय त्वचा से राहत मिलती है. गर्मी के मौसम में जिनकी त्वचा अधिक ऑयली रहती है, उन्हें इसका अर्क जरूर लगाना चाहिए.

-स्ट्रेस, एंजायटी से परेशान रहने वालों के लिए भी रजनीगंधा बेस्ट है. इसके फूल में कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो प्राकृतिक रूप से तनाव दूर करने वाले होते हैं. इस फूल की खुशबू मन को शांत करती है. शरीर को आराम भी देती है. इससे स्ट्रेस, एंजायटी, गुस्सा, भ्रम, चिड़चिड़ापन आदि दूर किया जा सकता है.

इनपुट-आईएएनएस

homelifestyle

ये फूल जितना सुंदर उससे कहीं ज्यादा गुणकारी, तनाव, मूत्राशय की सूजन करे दूर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-rajnigandha-or-tuberose-flowers-benefits-reduce-stress-anxiety-bladder-inflammation-skin-problem-rajnigandha-ke-fayde-in-hindi-9091823.html

Hot this week

Topics

Who was the first to start selling parathas in Paratha street and which big man came first to eat them here? – Himachal Pradesh...

Last Updated:November 16, 2025, 11:34 ISTपुरानी दिल्ली की...

Jupiter in 2nd house। बृहस्पति दूसरे भाव के असर

Jupiter In 2nd House: जन्मपत्री में दूसरा भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img