Sunday, October 5, 2025
25 C
Surat

ये साग नहीं जादू है, इसके सेवन से हट जाएगा चश्मा, गायब होंगी चेहरे की झुर्रियां, वजन भी होगा कम!


Agency:Bharat.one Uttar Pradesh

Last Updated:

Shahjahanpur: सर्दियों के मौसम में मिलने वाला चने का साग शरीर को एक नहीं बहुत से फायदे पहुंचाता है. ये वजम कम करता है, आंखों की रोशनी बढ़ाता है और त्वचा को भी चमकदार बनाता है. इसे दूसरी हरी सब्जियों के साथ मिलक…और पढ़ें

X

चना

चना साग 

हाइलाइट्स

  • चने का साग वजन कम करने में मदद करता है.
  • चने का साग आंखों की रोशनी बढ़ाता है.
  • चने का साग चेहरे की झुर्रियां कम करता है.

शाहजहांपुर: स्वास्थ्य जानकारों का कहना है कि हरी सब्जियां और साग स्वास्थ्य के लिए बेहद ही फायदेमंद होते हैं. सर्दियों में खासकर चने के साग की बात करें तो ये बेहद ही पौष्टिक होता है. चने के साग में कई तरह के विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं. इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी प्रचुर मात्रा में होते हैं. चने का साग खाने से चेहरे की झुर्रियां गायब हो जाती है और त्वचा चमकदार बनती है.

जमकर होते हैं एंटीऑक्सिडेंट्स
कृषि विज्ञान केंद्र नियामतपुर में तैनात गृह विज्ञान की एक्सपर्ट डॉ. विद्या गुप्ता ने बताया कि चने के साग में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, विटामिन ए, विटामिन सी और विटामिन के प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. इतना ही नहीं चने के साग में एंटीऑक्सीडेंट भी अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं. इसकी वजह से यह बेहद गुणकारी होता है.

वजन को कम करता है साग
चने के साग में पाए जाने वाले फाइबर की वजह से यह पेट संबंधित समस्याओं को दूर करता है. खासकर पेट में कब्ज से राहत दिलाता है. इतना ही नहीं यह डायबिटीज से पीड़ित मरीजों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. यह बढ़ते हुए वजन को कम करने के लिए बेहद कारगर है. इसमें कार्बोहाइड्रेट न के बराबर होता है.

आंखों के लिए वरदान है ये साग
चने के साग में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट की वजह से यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. इसमें पाए जाने वाले विटामिन ए से आंखों की रोशनी बढ़ती है. यह साग मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही अच्छा है. इससे तनाव की समस्या से भी निजात मिलती है.

चेहरे से झुर्रियां गायब करेगा साग
चने के साग में मौजूद विटामिन ए, विटामिन के और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की चमक बढ़ाने और कम उम्र में चेहरे पर आ रही झुर्रियों को कम करता है. चने के साग में पाए जाने वाले पर्याप्त आयरन की वजह से यह महिलाओं में खून की कमी को पूरा करता है. यह साग बालों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है. चने का साग ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर करता है.

कैसे बनाएं चने का साग
चने के साग को दूसरे साग के साथ बनाकर खाया जा सकता है. चने के साग को बथुआ के साग के साथ, सरसों के साग के साथ या फिर पालक के साग के साथ मिलाकर बना कर खा सकते हैं. सबको साफ करके बर्तन में घोटें और फिर मक्के का या बेसन का एक चम्मच घोल मिला दें. कुछ देर पकाएं और ऊपर से लहसुन और मिर्च से छौंक दें.

homelifestyle

ये साग नहीं जादू है, इसके सेवन से गायब होंगी चेहरे की झुर्रियां, वजन होगा कम!

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-eat-this-green-leafy-vegetables-for-immense-health-benefits-eye-sight-diabetes-weight-control-skin-local18-9005283.html

Hot this week

Khatu Shyam Ji temple। खाटू श्याम जी का इतिहास

Khatu Shyam Travel Tips: अगर आप भी खाटू...

झाड़ू के इन 5 नियमों को अनदेखा करना पड़ सकता है भारी, ये नियम बना देंगे धनवान!

Vastu Tips: पूर्णिया के वास्तु शास्त्री पंडित मनोतपल...

Topics

Khatu Shyam Ji temple। खाटू श्याम जी का इतिहास

Khatu Shyam Travel Tips: अगर आप भी खाटू...

रविवार को करें सूर्य देव की आरती, रौशन रहेगा जीवन, मन को मिलेगी शांति

https://www.youtube.com/watch?v=%20UuaYaVTlSBkधर्म रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img