Last Updated:
नई दिल्ली का मेडिकल इंस्टीट्यूट एक बार फिर देश का नंबर 1 चिकित्सा शिक्षा संस्थान बन गया है. सबसे बड़ी बात है कि पिछले 10 सालों में इसे कोई नहीं पछाड़ पाया है. यह अस्पताल है एम्स नई दिल्ली. दूसरे नंब…और पढ़ें

एनआईआरएफ रैंकिंग में एम्स नई दिल्ली ने पहली बार टॉप नहीं किया है बल्कि इस संस्थान का पिछले 10 साल से यह जलवा कायम है. साल 2015 से ही एम्स नई दिल्ली मेडिकल एजुकेशन में बेस्ट इंस्टीट्यूट बना हुआ है. खास बात है कि न केवल मेडिकल शिक्षा में बल्कि डेंटल साइंस केटगरी में भी एम्स के सेंटर फॉर डेंटल एजुकेशन एंड रिसर्च को देशभर में पहला स्थान मिला है.
टॉप 5 में ये हैं बाकी मेडिकल इंस्टीट्यूट्स
एनआईआरएफ रैंकिंग में पहले नंबर पर एम्स के बाद दूसरे नंबर पर पीजीआई चंडीगढ़ को स्थान मिला है. तीसरे स्थान पर वैल्लोर का क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज है. चौथे नंबर पर जेआईपीएमईआर पुडुचेरी है जबकि पांचवे नंबर पर उत्तर प्रदेश के एसजीपीआईएमएस लखनऊ को चुना गया है.

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/career/education-which-is-the-number-1-medical-institute-of-india-by-nirf-ranking-and-creates-incomparable-doctors-for-best-healthcare-ws-kl-9585555.html