Saturday, November 1, 2025
27 C
Surat

रात में पैरों के तलवों में जलन क्यों होती है? पित्त दोष बढ़ने का संकेत या कुछ और वजह, जानिए लक्षण और बचाव


Burning Feet Problem: कई लोगों को अक्सर रात के समय पैरों के तलवों में जलन महसूस होती है. कुछ लोग इसे सिर्फ थकान या गर्म मौसम का असर समझकर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन आयुर्वेद के अनुसार यह शरीर में पित्त दोष बढ़ने का संकेत है. जब शरीर में पित्त बढ़ जाता है, तो वह निचले अंगों यानी पैरों में जलन पैदा करता है. आधुनिक दृष्टि से देखें तो डायबिटीज के कारण नसों की कमजोरी, विटामिन बी12 या आयरन की कमी, लंबे समय तक खड़े रहना, गलत जूते पहनना या मानसिक तनाव जैसी वजहें भी पैरों की जलन का कारण बनती हैं.

पित्त दोष बढ़ने के लक्षण

शरीर में पित्त दोष बढ़ने के कई लक्षण हो सकते हैं. इसके लक्षणों में तलवों में चुभन, जलन, रात में गर्मी बढ़ना, पैर भारी लगना या सुन्न पड़ना आदि शामिल हैं. इन लक्षणों पर अगर समय पर ध्यान न दिया जाए तो परेशानी बढ़ सकती है.

पैरों के तलवों में जलन से राहत पाने के उपाय

– आयुर्वेद में इसका मुख्य कारण पित्त दोष है, जबकि सहायक वात दोष को बताया गया है. इसलिए इलाज में ठंडक देने वाले, शांत करने वाले और वात-पित्त संतुलित करने वाले उपाय सबसे उपयोगी माने जाते हैं.

– घरेलू उपायों में सबसे सरल तरीका है कि रात को ठंडे पानी या गुलाब जल में पैर 10 मिनट तक डुबोएं. उसके बाद एलोवेरा जेल, घी या नारियल तेल से तलवों की हल्की मालिश करें. नीम या खस के पानी से पैर धोना, पुदीना या तुलसी का शरबत पीना और हफ्ते में दो बार त्रिफला पानी से पैरों को धोना भी बहुत असरदार है.

– कुछ खास आयुर्वेदिक नुस्खे भी मददगार हैं, जैसे घृतकुमारी (एलोवेरा) जेल में थोड़ा कपूर मिलाकर रात को तलवों पर लगाएं, यह ठंडक और राहत देता है. अंदरूनी गर्मी कम करने के लिए शतावरी चूर्ण या गिलोय रस सुबह खाली पेट लिया जा सकता है. नारियल पानी और ठंडे फल जैसे सेब, तरबूज, बेल और लौकी पित्त को शांत करते हैं.

– हालांकि जीवनशैली में भी कुछ बदलाव जरूरी है. रबर या सिंथेटिक जूते की बजाय कॉटन सैंडल पहनें, योग में शीतली प्राणायाम करें और ध्यान लगाकर मन को शांत रखें. शरीर में विटामिन बी12, आयरन और कैल्शियम का संतुलन बनाए रखें. सारिवाद्यासव, अविपत्तिकर चूर्ण और गंधक रसायन जैसी औषधियां वैद्य की सलाह से ली जा सकती हैं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-burning-in-feet-ayurvedic-remedies-and-signs-of-pitta-dosh-revealed-ws-kln-9804304.html

Hot this week

Topics

Ganga Snan 2025। गंगा में स्नान करने के नियम

Ganga Snan 2025: गंगा नदी को भारत की...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img