Last Updated:
Amla Benefits: डॉक्टर दीपांकर अत्रे ने Bharat.one से कहा कि आंवला पोषक तत्वों का भंडार है. यह बालों और त्वचा के लिए वरदान से कम नहीं है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. आंवले में आयरन, पोटेशियम, कैल्शियम, एंटीऑक्सीडेंट जैसे तमाम पोषक तत्व होते हैं.
बुरहानपुर. ठंड का मौसम शुरू हो चुका है. उत्तर भारत के राज्यों में सुबह-शाम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बदलते मौसम में डॉक्टर बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखने की बात कर रहे हैं. क्या आप जानते हैं कि ठंड के दिनों में अगर आप रोजाना एक आंवला खाते हैं, तो आपके शरीर को काफी लाभ होता है और कई बीमारियों से आपको छुटकारा मिल जाता है. आंवले के सेवन से बालों से लेकर स्किन में गजब के बदलाव देखने के लिए मिलते हैं, साथ ही आप बार-बार बीमार होने से भी बच जाते हैं. Bharat.one ने आंवले के फायदों को जानने के लिए मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के आयुर्वेदिक डॉक्टर दीपांकर अत्रे से बात की.
डॉक्टर दीपांकर अत्रे ने बातचीत में कहा कि आंवला पौष्टिक तत्वों का भंडार है. इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है, जो शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत करता है, साथ ही शरीर को संक्रमण से बचाता है और शरीर को बीमारियों से लड़ने में मदद करता है. आंवले में आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम, एंटीऑक्सीडेंट जैसे तमाम पोषक तत्व होते हैं. यह पाचन तंत्र के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. अगर आप रोजाना एक आंवला खाते हैं, तो इससे आपकी सेहत में कई तरह के फायदे देखने को मिल सकते हैं.
रोजाना एक आंवला खाने के फायदे
उन्होंने आगे कहा कि अगर आप अपनी डाइट में रोजाना एक आंवला शामिल करते हैं, तो इससे आपके बालों और स्किन को काफी फायदा मिलेगा. यह हेयरफॉल रोकने की ताकत रखता है. बालों को मजबूत बनाता है और बालों को काला करने में भी मदद करता है. वहीं इसका सेवन त्वचा को ठीक करता है. इसमें विटामिन सी होता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है. इससे बार-बार बीमार पड़ने की दिक्कत नहीं होती है. आंवले में फाइबर होने की वजह से इसे खाने से गैस और एसिडिटी जैसी दिक्कतें नहीं होती हैं, साथ ही कब्ज की परेशानी से भी मुक्ति मिल जाती है.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
राहुल सिंह पिछले 10 साल से खबरों की दुनिया में सक्रिय हैं. टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले चार साल से नेटवर्क 18 समूह में जुड़े हुए हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-eat-1-amla-daily-and-see-results-in-body-know-gooseberry-benefits-local18-9785780.html







