Sunday, September 21, 2025
25.6 C
Surat

लकड़ी है या दवाओं की पोटली… ब्लड शुगर, अपच, दस्त का अचूक इलाज! इंफेक्शन में भी कारगर – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Use Of Jamun Wood : जामुन की लकड़ी है न सिर्फ मजबूत और टिकाऊ, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी वरदान. यह ब्लड शुगर को नियंत्रित करती है, अपच और दस्त में राहत देती है और बैक्टीरियल इंफेक्शन में भी कारगर साबित होती है. आइए जानते हैं कैसे करें इसका इस्तेमाल?

रायबरेली : जामुन की लकड़ी भारतीय आयुर्वेद में सदियों से उपयोग की जाती रही है. इसमें कई औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो शरीर की कई समस्याओं में लाभकारी साबित होते हैं. विशेष रूप से डायबिटीज़ के इलाज में जामुन की लकड़ी का महत्वपूर्ण स्थान है. एक्सपर्ट के अनुसार जामुन की लकड़ी का पानी उबालकर पीने से ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रहता है और शरीर में अतिरिक्त शर्करा कम होती है. इसके अलावा, जामुन की लकड़ी हृदय की सेहत के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है. आयुर्वेदिक विशेषज्ञ बताते हैं कि नियमित उपयोग से शरीर में ऊर्जा बढ़ती है और सामान्य रोगों से लड़ने की क्षमता भी मजबूत होती है.

दरअसल, रायबरेली जिले के राजकीय आयुष चिकित्सालय शिवगढ़ की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्मिता श्रीवास्तव ने Bharat.one को बताया कि जामुन का फल फायदेमंद होने के साथ-साथ जामुन की लकड़ी भी स्वास्थ्य और घरेलू उपयोग दोनों के लिए बेहद लाभकारी है. इसके नियमित प्रयोग से सेहत में सुधार, दांत-मसूड़ों की सुरक्षा, पेट और त्वचा संबंधी लाभ मिलते हैं. यही वजह है कि जामुन की लकड़ी भारतीय घरों में सदियों से अपनाई जा रही है.

दांत और मसूड़ों के लिए लाभकारी
डॉ. स्मिता के मुताबिक, जामुन की लकड़ी दांतों की सफाई के लिए इस्तेमाल की जा सकती है. लोग इसे टूथब्रश की तरह मंजन करने के लिए प्रयोग करते हैं. इससे दांत मजबूत रहते हैं और मसूड़े स्वस्थ बने रहते हैं. जामुन की लकड़ी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो मुंह में बैक्टीरिया को कम करते हैं और मुंह की सफाई बनाए रखते हैं.

अपच और दस्त का अचूक इलाज
जामुन की लकड़ी पाचन तंत्र के लिए भी लाभकारी मानी जाती है. इसके उबले हुए पानी का सेवन करने से पेट की जलन और अपच की समस्या कम होती है. यह दस्त और पेट संबंधी अन्य बीमारियों में भी राहत प्रदान करती है. पारंपरिक रूप से लोग जामुन की लकड़ी के पानी को हल्का ठंडा करके नियमित रूप से पीते हैं.

त्वचा के लिया रामबाण
जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल त्वचा की समस्याओं में भी किया जाता है. इसके पानी से धोने या लेप बनाने से त्वचा साफ रहती है और बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा कम होता है. खासकर गर्मियों में यह त्वचा की गर्मी और जलन को कम करने में मदद करता है.

लंबे समय तक नहीं होती खराब
जामुन की लकड़ी मजबूत और टिकाऊ होती है. यह सिर्फ औषधीय गुणों के लिए ही नहीं, बल्कि फर्नीचर और छोटे घरेलू बर्तन बनाने के लिए भी उपयुक्त है. इसकी लकड़ी लंबे समय तक खराब नहीं होती और इसका प्राकृतिक रंग और बनावट लंबे समय तक बनी रहती है.

authorimg

मृत्‍युंजय बघेल

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु…और पढ़ें

मीडिया फील्ड में 5 साल से अधिक समय से सक्रिय. वर्तमान में News-18 हिंदी में कार्यरत. 2020 के बिहार चुनाव से पत्रकारिता की शुरुआत की. फिर यूपी, उत्तराखंड, बिहार में रिपोर्टिंग के बाद अब डेस्क में काम करने का अनु… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

लकड़ी है या दवाओं की पोटली… ब्लड शुगर, अपच, दस्त का अचूक इलाज!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-to-use-jamun-wood-in-ayurveda-know-from-dr-smita-srivastav-from-raebareli-local18-9650474.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratri Vastu based worship brings Maa Durga blessings

Last Updated:September 21, 2025, 16:29 ISTNavratri Vastu Tips:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img