Wednesday, September 24, 2025
29 C
Surat

लगा लें इस पेड़ से निकलने वाला जेल, अप्सरा जैसा चमकेगा चेहरा, दाग-धब्बे का भी होगा सफाया


Agency:Local18

Last Updated:

Benefits of Aloe Vera: ज्यादातर लोग स्किन केयर के लिए एलोवेरा का उपयोग करते हैं, लेकिन आयुर्वेदिक डॉक्टर समीर पनारा ने एलोवेरा के अन्य महत्वपूर्ण उपयोग बताए हैं.

इस पेड़ से निकलने वाला जेल लगाएं, अप्सरा जैसा चमकेगा चेहरा, दाग-धब्बे भी खत्म

एलोवेरा के फायदे हिंदी में

भावनगर: एलोवेरा आमतौर पर मैदानी इलाकों में पाया जाता है, लेकिन गांवों में लोग इसे अपने घरों में भी उगाते हैं. अब शहरों में भी लोग इसे अपने बगीचों में उगा रहे हैं. एलोवेरा का उपयोग एक औषधि के रूप में किया जाता है, लेकिन बहुत कम लोगों को इसके फायदों के बारे में जानकारी होती है. वर्तमान समय में एलोवेरा का उपयोग कॉस्मेटिक उत्पादों (कॉस्मेटिक उत्पादों) और दवाओं में अधिक होता है. प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों (ancient medical practices) में भी एलोवेरा का बहुत महत्व था. प्राचीन काल में एलोवेरा का नियमित उपयोग कई रोगों में किया जाता था और इसके अच्छे परिणाम मिलते थे.

जलने पर राहत देता है एलोवेरा
इस बारे में Bharat.one से बात करते हुए आयुर्वेदिक चिकित्सक समीरभाई पनारा ने बताया, “गांवों में एलोवेरा को ‘लाबरू’ के नाम से भी जाना जाता है. अंग्रेजी में इसे एलोवेरा कहा जाता है. आजकल खासकर स्किन की समस्याओं और ब्यूटी प्रॉब्लम्स के लिए इसका उपयोग किया जाता है. हर कोई सुंदर दिखना चाहता है और इसके लिए हम काफी खर्च करते हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर लोगों के घरों में एलोवेरा होता है. एलोवेरा के रस और जेल का उपयोग करने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है. खासकर अगर किसी दुर्घटना में घर में कोई व्यक्ति जल जाए, तो एलोवेरा के ऊपर के हिस्से को हटाकर बीच के हिस्से का रस लगाने से जलन में बहुत राहत मिलती है.”

संजीवनी से कम नहीं ये छोटा काला ड्राई फ्रूट! सर्दी-जुकाम के लिए काल, सुबह-सुबह बस ऐसे खाएं

एलोवेरा त्वचा को सुंदर बनाता है
खासकर महिलाओं में मासिक धर्म के दर्द (Menstrual pain) और कमर दर्द में एलोवेरा का रस, शहद और सोंठ मिलाकर लेने से दर्द में बहुत राहत मिलती है. इसके अलावा, जब खून की कमी हो, तो इसमें हल्दी और सेंधा नमक मिलाकर लेने से भी फायदा होता है. फिर भी, किसी विशेषज्ञ वैद्य की सलाह लेने से इसका अधिक लाभ होता है. कई लोग एलोवेरा का उपयोग शैम्पू की जगह भी करते हैं. एलोवेरा त्वचा को सुंदर बनाता है और सूरज की गर्मी से बचाव और ठंडक प्रदान करता है. एलोवेरा के रस और जेल का उपयोग करने से त्वचा मुलायम और चमकदार बनती है. जब आग जैसी किसी दुर्घटना में व्यक्ति जल जाए, तो जली हुई जगह पर एलोवेरा का रस लगाने से राहत मिलती है.

homelifestyle

इस पेड़ से निकलने वाला जेल लगाएं, अप्सरा जैसा चमकेगा चेहरा, दाग-धब्बे भी खत्म

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-aloe-vera-benefits-for-skin-hair-burns-menstrual-pain-aloe-vera-ke-fayde-sa-local18-9017055.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img