Home Lifestyle Health लहसुन खाने के फायदे: इम्यूनिटी, दिल, डायबिटीज और वजन घटाने में लाभ.

लहसुन खाने के फायदे: इम्यूनिटी, दिल, डायबिटीज और वजन घटाने में लाभ.

0


लहसुन सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाने वाला मसाला नहीं है, बल्कि यह एक प्राकृतिक औषधि भी है. आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान दोनों ही लहसुन को स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी मानते हैं. अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट लहसुन की दो कली खाते हैं, तो इसके फायदे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं इसके प्रमुख लाभ.

1. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है

लहसुन में मौजूद एलिसिन और सल्फर यौगिक शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं. यह सर्दी-जुकाम, वायरल इंफेक्शन और बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करता है. नियमित सेवन से आप मौसमी बीमारियों से काफी हद तक बच सकते हैं.

2. दिल को रखता है स्वस्थ

लहसुन ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है और खराब कोलेस्ट्रॉल (LDL) को कम करता है. इससे हृदय रोग का खतरा घटता है. कई शोध बताते हैं कि लहसुन का सेवन रक्त प्रवाह को बेहतर बनाता है और धमनियों में जमाव को रोकता है.

3. शरीर को डिटॉक्स करता है

लहसुन में मौजूद सल्फर कंपाउंड लिवर को सक्रिय करते हैं, जिससे शरीर से विषैले तत्व बाहर निकलते हैं. यह खून को साफ करता है और त्वचा को भी हेल्दी बनाता है.

4. डायबिटीज कंट्रोल में मददगार

लहसुन इंसुलिन के स्तर को संतुलित करने में मदद करता है. इससे ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है और डायबिटीज के मरीजों को फायदा मिलता है. हालांकि, सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है.

5. हड्डियों और जोड़ों के लिए फायदेमंद

लहसुन में कैल्शियम और अन्य मिनरल्स होते हैं जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं. यह गठिया और जोड़ों के दर्द में भी राहत देता है.

6. वजन घटाने में सहायक

लहसुन मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और फैट बर्न करने में मदद करता है. अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो इसे अपनी डाइट में जरूर शामिल करें.

7. पाचन तंत्र को दुरुस्त करता है

लहसुन गैस, कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याओं को दूर करता है. यह आंतों को साफ रखता है और पाचन को बेहतर बनाता है.

कैसे खाएं लहसुन?

  • सुबह खाली पेट दो कली कच्चा लहसुन चबाकर या गुनगुने पानी के साथ निगलें.
  • स्वाद तीखा लगे तो शहद के साथ ले सकते हैं.
  • अधिक मात्रा में न खाएं, वरना पेट में जलन या गैस हो सकती है.

लहसुन का सेवन करते समय संतुलन बनाए रखें. यह एक प्राकृतिक औषधि है, लेकिन अत्यधिक सेवन से नुकसान भी हो सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-eating-two-cloves-of-garlic-every-day-will-give-you-so-many-benefits-that-you-will-be-amazed-ws-ln-9853509.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version