Last Updated:
Pattharchatta Ke Fayde: पत्थरचट्टा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह किडनी स्टोन से लेकर लिवर तक के लिए असरदार होता है. इसके अलावा यह ब्लड नियंत्रण से लेकर शरीर को डिटॉक्स करने तक दर्जनों बीमारियों में रामबाण इलाज का काम करता है. लेकिन इसका सेवन चिकित्सकों की सलाह के अनुसार ही करना चाहिए. पत्थरचट्टा एंटी एक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है.

पत्थरचट्टा का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. खासकर किडनी स्टोन (पथरी) को घोलने, सूजन कम करने, पाचन सुधारने और लिवर को स्वस्थ रखने में, क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं और यह इम्युनिटी बढ़ाता है. लेकिन किसी भी आयुर्वेदिक उपचार से पहले डॉक्टर या आयुर्वेदिक विशेषज्ञ की सलाह लेना ज़रूरी है.

आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ गीतिका शर्मा ने बताया कि पत्थरचट्टा का सेवन किडनी स्टोन में बहुत फायदेमंद होता है. यह पौधा आयुर्वेद में सदियों से इस्तेमाल किया जा रहा है और इसके कई औषधीय गुण होते हैं. पत्थरचट्टा के पत्तों में सैपोनिन होता है, जो कैल्शियम ऑक्सालेट क्रिस्टल को टूटने में मदद करता है. जिससे किडनी स्टोन पेशाब के जरिए बाहर निकल जाता है.

पत्थरचट्टा का सेवन सूजन को कम करने में मदद कर सकता है. क्योंकि इसमें सूजन-रोधी और दर्द निवारक गुण होते हैं, जो गठिया, गाउट और अन्य सूजन से जुड़ी समस्याओं में जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करने में सहायक हो सकता है, लेकिन इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह के बाद ही करना चाहिए.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

पत्थरचट्टा हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है. क्योंकि इसके पत्तों का रस या काढ़ा पोटेशियम और अन्य बायोएक्टिव यौगिकों से भरपूर होता है, जो रक्त वाहिकाओं को आराम देकर और रक्तचाप कम करके बीपी कंट्रोल में मदद करता है.

पत्थरचट्टा का सेवन शरीर को डिटॉक्स करने, लिवर और किडनी को स्वस्थ रखने, पथरी निकालने और पाचन सुधारने में मदद करता है. जिसके लिए इसकी ताजी पत्तियों का रस (1-2 चम्मच पानी या काढ़े के साथ) या पत्तियों को चबाया जाता है. खासकर सुबह खाली पेट, लेकिन इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह से ही करें. क्योंकि इसकी मात्रा और विधि महत्वपूर्ण है.

पत्थरचट्टा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है. क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो मुंहासे, जलन, चकत्ते, खुजली और धूप से झुलसी त्वचा को ठीक करने में मदद करते हैं. इसके पत्तों का रस निकालकर लगाने या चबाने से दाग-धब्बे कम होते हैं और त्वचा स्वस्थ व चमकदार बनती है.

पत्थरचट्टा का सेवन इम्युनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) बढ़ाने में मददगार है. क्योंकि इसमें मौजूद विटामिन सी और अन्य बायोएक्टिव यौगिक शरीर को संक्रमणों से लड़ने और बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं. जिससे प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है. इसे पत्तों का रस निकालकर या काढ़ा बनाकर सेवन कर सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-pattharchatta-plant-is-beneficial-for-kidney-stones-and-the-liver-local18-9947024.html







