Adiction: जब भी नशे की बात आती है तो हमारे दिमाग में शराब, सिगरेट, गुटखा या ड्रग्स का ही ख्याल आता है. हम रोज कहीं न कहीं पढ़ते या सुनते हैं कि नशा सेहत के लिए नुकसानदायक है. ऐसे में हम ज्यादा से ज्यादा शराब या ड्रग्स के बारे में सोचते हैं. लेकिन, क्या आपको पता है कि नशे के चक्कर में लोग किस हद तक जा सकते हैं? जब आम नशे से दिमाग की भूख नहीं मिटती, तब इंसान कुछ ऐसी अजीब और घिनौनी चीजों की तरफ जाता है, जिसकी कल्पना भी आम आदमी नहीं कर सकता है. नशे की इस अंधेरी दुनिया में कुछ ऐसे राज छुपे हैं, जिन्हें सुनकर आपको डर भी लगेगा और घिन भी आएगी. आज हम ऐसे ही कुछ खतरनाक और अजीब नशे के तरीकों के बारे में जानेंगे, जो आजकल चिंता का कारण बन गए हैं.
नशे के लिए लोग इन घिनौनी चीज का करते हैं इस्तेमाल
1. बिच्छू का डंक और धुआं: न्यूज18 मराठी वेबसाइट के मुताबिक, अफीम जैसी चीजें छोड़ने की कोशिश में कुछ लोग बिच्छू का सहारा लेते हैं. मरे हुए बिच्छू को धूप में सुखाकर, फिर कोयले पर जलाकर उसका धुआं सांस से अंदर लिया जाता है. खासकर बिच्छू की पूंछ का जहर नशे के लिए इस्तेमाल होता है. कुछ लोगों के मुताबिक, इसका नशा करीब 10 घंटे तक रहता है. शुरू के कुछ घंटे बहुत दर्दनाक होते हैं, लेकिन बाद में दिमाग सुन्न हो जाता है. इससे याददाश्त हमेशा के लिए जा सकती है, फिर भी लोग ये नशा करते हैं.
2. छिपकली की पूंछ: भारत के कुछ जेलों और झुग्गियों में एक चौंकाने वाला तरीका सामने आया है. कई नशेड़ी छिपकली की पूंछ काटकर उसे धूप में सुखाते हैं और फिर तंबाकू में मिलाकर उसकी बीड़ी या सिगरेट बनाकर पीते हैं. छिपकली की पूंछ में मौजूद जहरीले तत्वों से गांजे से भी ज्यादा तेज नशा होता है, ऐसा इनका दावा है. ये तरीका बहुत खतरनाक है और इससे सीधे नर्वस सिस्टम पर असर होता है.

3. कंडोम उबालकर उसका नशा?: कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल में कंडोम की बिक्री अचानक बढ़ गई थी. जांच में पता चला कि युवा लड़के कंडोम को गर्म पानी में उबालकर उसकी भाप ले रहे थे. कंडोम में मौजूद ‘एरोमैटिक कंपाउंड्स’ उबालने के बाद अलग हो जाते हैं, जिसकी भाप लेने से नशा चढ़ता है. डॉक्टरों के मुताबिक, ये तरीका फेफड़ों और दिमाग को खराब कर सकता है.
4. सांप के जहर का नशा: ये सुनने में फिल्म जैसी कहानी लगती है, लेकिन कुछ नशेड़ी सच में सांप का डंक लगवाते हैं. इसके लिए खास रेव पार्टी होती है, जहां सपेरों की मदद से सांप को जीभ, होंठ या कान पर डंक मरवाया जाता है. जहर खून में जाते ही कुछ सेकंड में तेज नशा चढ़ता है. ये नशा इतना खतरनाक है कि जहर थोड़ा भी ज्यादा हो गया तो वहीं मौत हो सकती है.
5. ‘ड्रीमफिश’ और धतूरा: ‘सर्पा साल्पा’ नाम की मछली खाने के बाद इंसान को अजीब-अजीब चीजें दिखने लगती हैं. इसका असर करीब 36 घंटे तक रहता है. ये एक तरह के फूड पॉइजनिंग जैसा होता है, लेकिन नशेड़ी जानबूझकर इसका इस्तेमाल करते हैं. धतूरा: धतूरा एक पौधा है जो बहुत जहरीला होता है. फिर भी कई लोग इसका सेवन करते हैं. इससे इंसान होश खो बैठता है और उसे डरावने सपने जैसे अनुभव होते हैं.
ये खुशी नहीं, बल्कि खुदकुशी का रास्ता है: नशे के ये अजीब तरीके दिखाते हैं कि इंसान मानसिक रूप से कितना कमजोर होता जा रहा है. कुछ पल की खुशी के लिए बिच्छू, सांप या प्लास्टिक का सहारा लेना एक बीमारी है. ये सिर्फ शरीर ही नहीं, बल्कि इंसान का सामाजिक और पारिवारिक जीवन भी बर्बाद कर देता है. इस खतरनाक सच के बारे में जागरूकता फैलाना आज बहुत जरूरी है.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-dark-world-of-drugs-lizard-tails-to-condoms-people-use-these-disgusting-things-for-intoxication-know-disadvantage-ws-kl-9983739.html
