Diabetes Medicine New Study: हाल ही में हुई एक बड़ी स्टडी में पता चला है कि टाइप 2 डायबिटीज से पीड़ित जो पुरुष शुगर कंट्रोल करने के लिए मेटफॉर्मिन लेते हैं, उनके बच्चों में इस वजह से जन्मजात डिफेक्ट या बीमारियों का खतरा नहीं बढ़ता है. यह जानकारी उन पुरुषों के लिए महत्वपूर्ण है, जो डायबिटीज से परेशान हैं और फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं. इससे पहले एक स्टडी में दावा किया गया था कि मेटफॉर्मिन का इस्तेमाल करने वाले पुरुषों के बच्चों में जन्म से ही बीमारियां हो सकती हैं, लेकिन नई स्टडी ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है और मेटफॉर्मिन को सेफ बताया है.
नई स्टडी नॉर्वे के वैज्ञानिकों ने की है, जिसमें कहा गया है कि मेटफॉर्मिन का इस्तेमाल टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए किया जाता है. यह दवा ब्लड में शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करती है. इस दवा को लेने से बच्चों पर कोई नेगेटिव असर नहीं पड़ता है. इस अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने 30 लाख से अधिक शिशुओं के डाटा का एनालिसिस किया. यह डाटा अलग-अलग देशों से इकट्ठा किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में ताइवान व नॉर्वे का डाटा शामिल था. इसमें यह जानने की कोशिश की गई कि मेटफॉर्मिन का बच्चों में जन्मजात विकृतियों से कोई संबंध है या नहीं.
रिसर्च के दौरान जब केवल टाइप 2 डायबिटीज वाले पुरुषों पर ध्यान केंद्रित किया गया, तो यह पाया गया कि मेटफॉर्मिन का उपयोग करने वाले पिताओं के बच्चों में किसी भी प्रकार की जन्मजात विकृति का खतरा नहीं था. इसका मतलब है कि मेटफॉर्मिन लेने से बच्चों की सेहत पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता. नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी और ओस्लो यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कहा कि यह स्टडी फैमिली प्लानिंग रहे पुरुषों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. इससे डॉक्टर्स को मेटफॉर्मिन के उपयोग पर फैसले लेने में मदद मिलेगी.
शरीर में कैसे काम करती है मेटफॉर्मिन?
मेटफॉर्मिन एक दवा है, जो टाइप 2 डायबिटीज के इलाज में उपयोग की जाती है. यह मुख्य रूप से दो तरीकों से काम करती है. सबसे पहले यह लिवर में ग्लूकोज के उत्पादन को कम करती है, जिससे ब्लड में शुगर का लेवल घटता है. दूसरा यह शरीर की कोशिकाओं को इंसुलिन के प्रति ज्यादा सेंसिटिव बनाती है, जिससे कोशिकाएं ज्यादा प्रभावी तरीके से ग्लूकोज का उपयोग कर सकें. इसके अलावा मेटफॉर्मिन आंत में शुगर के अवशोषण को भी कम करती है, जिससे खाने के बाद ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है. मरीज की कंडीशन के अनुसार इस दवा की डोज तय की जाती है.
यह भी पढ़ें- हर घर में मिल जाएंगे ये चमत्कारी बीज ! रोजाना एक चम्मच कर लें सेवन, कई बीमारियों का बज जाएगा बैंड
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 16:00 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-can-diabetes-in-the-father-cause-birth-defects-new-study-reveals-truth-metformin-effects-on-baby-8779947.html