Agency:Local18
Last Updated:
शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव से बरेली के युवाओं में डिप्रेशन और एंजाइटी बढ़ रही है. डॉक्टर आशीष ने योगा, दोस्तों के साथ समय बिताने और मनोवैज्ञानिक से परामर्श की सलाह दी है. जिससे समय रहते परेशानी से बचा जा सकें.

शेयर बाजार की हलचल का युवाओं के स्वास्थ्य पर पड़ता असर.
हाइलाइट्स
- शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव से युवाओं में बढ़ रहा डिप्रेशन.
- डॉक्टर आशीष ने योगा और दोस्तों के साथ समय बिताने की दी सलाह.
- डिप्रेशन से बचने के लिए मनोवैज्ञानिक से परामर्श लें.
बरेली: आजकल जल्दी अमीर बनने की चाहत में युवा शेयर मार्केट और ट्रेडिंग की ओर बड़ी संख्या में आकर्षित हो रहे हैं. निवेश के इस खेल में रातोंरात सफलता की उम्मीद उन्हें इस बाजार से जोड़ तो रही है, लेकिन जब मार्केट गिरता है, तो इसके असर से बचना बेहद मुश्किल हो जाता है.
हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाजार में उतार-चढ़ाव का सीधा असर युवाओं की मानसिक सेहत पर पड़ रहा है. लगातार बदलते बाजार, घाटे का डर और निवेश में नुकसान से युवाओं में डिप्रेशन और एंजाइटी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
नाथनगरी बरेली के डॉक्टर आशीष ने Bharat.one से खास बातचीत के दौरान बताया की पिछले एक हफ्ते शेयर मार्केट में भारी गिरावट देखने को मिली और इसका सीधा असर युवाओं पर देखने को मिला. जिस कारण पिछले एक हफ्ते में डिप्रेशन का शिकार होने वाले युवाओं की संख्या में भी एक बड़ा उछाल देखने को मिला है. जिनमें ज्यादातर युवा कम उम्र है, जिन्हे डिप्रेशन के चलते रात में नींद नहीं आ रही है इतना ही नहीं उनका किसी से बातचीत करने का भी मन नहीं कर रहा है. उन्हें अकेले रहना ज्यादा पसंद आ रहा है. इन सब का असर युवाओं के स्वास्थ्य में पड़ रहा है.
इस मामले में डॉक्टर का क्या है कहना
बरेली जिला अस्पताल के मनकक्ष इंचार्ज डॉक्टर आशीष ने बताया की एंजाइटी या डिप्रेशन के शिकार में आने से युवाओं को नशे की लत भी लग जाती है.
आगे डॉक्टर बताते हैं की डिप्रेशन में आने की वजह से युवा गलत आदतों का भी शिकार होते हुए नजर आ रहे हैं. बताया की उनके पास काफी युवा ऐसे भी आए हैं जिन्हें इस वजह से सिगरेट और शराब की आदत पड़ गई है.
क्या है उपाय
डॉ आशीष ने बताया की अगर कोई युवा डिप्रेशन से बाहर निकलना चाहता है तो उसे ज्यादा से ज्यादा योगा करना चाहिए. वही ऐसे युवाओं को दोस्तों के साथ बैठना चाहिए और अकेलेपन से बचना चाहिए. इसके अलावा अगर परेशानी ज्यादा लगे तो बिना देरी के किसी अच्छे मनोवैज्ञानिक से परामर्श जरूर लेना चाहिए. ताकि समय रहते आप इस परेशानी से निकल सकें.
Bareilly,Uttar Pradesh
February 08, 2025, 13:43 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-young-people-are-dying-due-to-the-decline-in-the-stock-market-data-presented-by-dr-ashish-of-the-mental-ward-of-the-district-hospital-who-is-suffering-from-depression-and-anxiety-local18-8999527.html