दिल्ली में प्रदूषण स्तर काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. यहां मौसम में धुंध और प्रदूषण की चादर बिछी हुई है. सड़कों पर दौड़ते वाहन और धूल प्रदूषण को बढ़ाते हैं हालांकि राजधानी में ऐसे लोगों की संख्या काफी है जो सड़क के किनारे रहते हैं और दिन-रात खांसते रहते हैं. हालांकि प्रदूषण के असर से वे लोग भी नहीं बच पा रहे हैं जो अंदर के इलाकों में घरों में रहते हैं, लेकिन फिर भी बड़ा सवाल है कि जो लोग सड़क पर रहते हैं और जो लोग अंदरूनी इलाकों में रहते हैं, क्या उन पर प्रदूषण का असर बराबर रहता है? या अलग-अलग होता है, आईए एम्स में रूमेटोलॉजी विभाग की प्रोफेसर डॉ. उमा कुमार से जानते हैं हकीकत…. देखें वीडियो.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/videos/health/air-pollution-and-poor-air-quality-effect-on-people-living-on-road-and-far-from-roads-arthritis-joint-pain-in-delhi-what-aiims-doctor-say-watch-video-9976451.html







