Last Updated:
COPD नामक बीमारी अक्सर किसानों में पाई जाती है, क्योंकि किसान मिट्टी में काम करते समय धूल-मिट्टी में रहते हैं, जिससे धूल मिट्टी उड़कर किसानों के शरीर के अंदर सांस के माध्यम से जाती है.
मऊ: सर्दियों में अक्सर ये देखा जाता है कि सांस और हृदय रोगियों की संख्या बढ़ जाती है, जिसकी खास वजह यह होती है कि वह अपने सेहत पर ध्यान नहीं रखते. सर्दियों में सक्रमण तेजी से फैलता है. इन्हीं संक्रमण में सांस और हृदय संबंधित बीमारी भी है जो काफी घातक बीमारी होती है. यदि सावधानी नहीं बरती जाए तो समस्याएं बढ़ सकती हैं. तो आईए जानते हैं इसको लेकर क्या कुछ बताते हैं स्पेशलिस्ट डॉक्टर.
Bharat.one से बात करते हुए सांस रोग स्पेशलिस्ट डॉक्टर अम्मान अली बताते हैं कि गर्मी के बाद सर्दी के शुरुआती दौर में कई प्रकार की संक्रामक बीमारियां तेजी से फैलती हैं, जिसमें सांस की समस्या काफी तेजी से बढ़ जाती है. यदि सांस संबंधित मरीज हैं या दिल के मरीज हैं तो सर्दी के मौसम में अपने सेहत का विशेष ख्याल रखें, क्योंकि सर्दियों के मौसम में कई प्रकार के बैक्टीरिया वातावरण में फैले रहते हैं जिनके वजह से सांस लेने में काफी परेशानियां होती हैं.
तेजी से फैल रही है COPD नामक बीमारी
इस मौसम में विशेष रूप से COPD नामक बीमारी अक्सर किसानों में पाई जाती है, क्योंकि किसान मिट्टी में काम करते समय धूल-मिट्टी में रहते हैं, जिससे धूल मिट्टी उड़कर किसानों के शरीर के अंदर सांस के माध्यम से जाती है. अधिक धूम्रपान करने वाले लोगों में भी यह बीमारी पाई जाती है, जिससे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. अगर सांस लेने के साथ-साथ ज्यादा खांसी आने लगे और बलगम आने लगे तो तत्काल सही इलाज कराएं अन्यथा समस्या बढ़ सकती है.
घर से निकलते समय करें मास्क का प्रयोग
यदि आप इन बीमारियों से दूर रहना चाहते हैं तो मास्क का प्रयोग करें और समय-समय पर भाप लेते रहें. अगर इन उपायों से भी आपकी समस्या दूर नहीं होती है, तो किसी पास के अस्पताल में योग्य चिकित्सक से मिलकर अपना इलाज शुरू करें, नहीं तो सांस की समस्या आपकी जान भी ले सकती है. जब सांस लेने में परेशानी होती है तो ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है और दिल की धड़कनें रुक जाती हैं. सर्दी के मौसम में यदि आप सांस के मरीज हैं तो विशेष सावधानी बरतें और घर पर गर्म पानी की भांप लेते रहें.
About the Author

विवेक कुमार एक सीनियर जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें मीडिया में 10 साल का अनुभव है. वर्तमान में न्यूज 18 हिंदी के साथ जुड़े हैं और हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की लोकल खबरों पर नजर रहती है. इसके अलावा इन्हें देश-…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-copd-cases-increase-during-cold-season-doctor-advise-masks-and-steam-therapy-local18-ws-d-9961552.html







