Last Updated:
मेकअप करने से पहले हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र लगाएं थिक लेकिन नॉन-ग्रीसी हो. उसके ऊपर ग्लो प्राइमर या थोड़ा सा फेस ऑयल लगाएं इससे ड्रायनेस नहीं दिखेगी और स्किन अंदर से चमकेगी

मेकअप करने से पहले हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र लगाएं थिक लेकिन नॉन-ग्रीसी हो. उसके ऊपर ग्लो प्राइमर या थोड़ा सा फेस ऑयल लगाएं इससे ड्रायनेस नहीं दिखेगी और स्किन अंदर से चमकेगी. यह शुरुआती प्रक्रिया आपकी खूबसूरती और मेकअप में चार चांद लगाने का काम करेगी.

मेकअप करते समय आप सबसे पहले बेस मेकअप करना ना भूलें. जैसे हेवी फाउंडेशन की जगह बीबी या सीसी क्रीम या लाइट फाउंडेशन का इस्तेमाल कर सकती हैं. जहां ज़रूरत हो वहीं क्रीमी कंसीलर का इस्तेमाल करें. जैसे टी-ज़ोन पर हल्का सा लूज़ पाउडर और पूरा फेस मैट न करें.

तीसरा स्टेप होगा ब्लश जिसे विंटर का हीरो कहते हैं यानी
क्रीम ब्लश चुनें जैसे पीच, रोज़ पिंक, बेरी या हल्का सा नाक पर भी जैसे नेचुरल विंटर फ्लश आ जाए. इससे आपका जो मेकअप होगा वो एकदम नेचुरल लगेगा और चेहरे पर पूरी तरह से फिट बैठ जाएगा. कहीं से भी ज्यादा कम नहीं लगेगा.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

सर्दियों के मौसम में आंखों का मेकअप बेहद जरूरी होता है तो इसके लिए सबसे पहले शेड्स चुन लें जैसे ब्रॉन्ज, कॉपर, चॉकलेट ब्राउन, प्लम,इसके बाद क्रीमी आईशैडो या शिमर उंगलियों से लगाएं. साथ ही पतली काजल और लाइनर लगाएं.

सर्दियों में मेकअप करते समय मस्कारा ज़रूर लगाएं. इससे आंखें खुली-खुली लगेंगी. आइब्रो सॉफ्ट रखें. बहुत डार्क न भरें. ऊपर की ओर ब्रश करें जो आपको नैचुरल लुक देगा.

लिप्स का मेकअप करते समय इस बात का महत्वपूर्ण ध्यान दें कि पहले लिप बाम लगाएं. फिर रंग चुनें जैसे
डे लुक, न्यूड पिंक, रोज़ ब्राउन, और नाइट पार्टी वाइन, बेरी, ब्रिक रेड. इसके साथ ही ग्लॉसी या सैटिन फिनिश सर्दियों में ज़्यादा खूबसूरत लगती है.

मेकअप के बाद हमेशा फिनिशिंग टच देना ना भूलें. इसके लिए सेटिंग स्प्रे डेवी फिनिश का इस्तेमाल करें. थोड़ा सा हाइलाइटर चीकबोन, नोज़ टिप पर लगाएं. मेकअप के बाद शीशे में देखिए जहां पर पाउडर जम गया हो वहां डैम्प ब्यूटी स्पॉन्ज से हल्का टैप करें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-do-makeup-like-this-in-winter-your-beauty-will-be-enhanced-people-will-keep-looking-at-you-local18-9961831.html







