Lip care tips in winter: सर्दियों के मौसम में जुकाम-बुखार के अलावा एक और सबसे कॉमन समस्या है. वो है होंठों का फटना या चटकना. ठंड में हर साल लाखों की संख्या में लोग इसका सामना करते हैं. इस परेशानी का मुख्य कारण सर्दियों में चलने वाली ठंडी हवाएं हैं. जब ये हवाएं चलती हैं तो स्किन ड्राई होने के साथ डार्क होने लगती है और होंठ फटने या चटकने लगते हैं. फिर धीरे-धीरे इनमें दर्द और खून भी आने लगता है. आपको बता दूं कि, होंठ किसी भी चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन, ऐसी समस्या होने पर आपकी सुंदरता भी बिगड़ सकती है. इससे निजात पाने के लिए लोग तमाम महंगे प्रोडक्ट का यूज करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कुछ साधारण घरेलू उपाय भी आपके काम आ सकते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
फटे होंठ की परेशानी को दूर करने के 7 घरेलू उपाय
शहद: हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, शहद होंठो के लिए अच्छा मॉइश्चराइजर है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट और बैक्टीरिया रोधी गुण होते हैं. जो सूखे और फटे होठों से राहत दिलाते हैं. साथ ही होठों में इन्फेक्शन का खतरा भी कम करते हैं. इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स होठों की सुंदरता भी बढ़ाते हैं.
एलोवेरा: फटे होंठों पर एलोवेरा का इस्तेमाल करने से काफी हद तक राहत मिलेगी. दरअसल, एलोवेरा में नमी देने वाले और सूजनरोधी गुण पाए जाते हैं. इसलिए इसके नियमित यूज से अंदर से नमी आएगी, साथ ही होंठों से सूखापन भी दूर हो सकता है.
नारियल तेल: होंठ फटना की समस्या से निजात पाने के लिए आप नारियल तेल का यूज कर सकते हैं. इसके लिए आपको रात में सोने से पहले से लेकर दिन में 2 से 3 बार लगा सकते हैं. इससे फटे होंठ की परेशानी दूर होगी और त्वचा भी मुलायम बनेगी.
बादाम तेल: ठंड में चटकते होंठों के लिए बादाम तेल भी लाभकारी माना जाता है. इसे रोज़ाना रात को सोने से पहले होंठो पर लगाएं और 4-5 मिनट तक उंगली से होंठों की मसाज करें. इससे नमी अंदर तक पहुंचेगी, जिससे होंठ मुलायम और रंग गुलाबी होगा.
मलाई: मलाई को प्रभावित होंठों पर लगाकर 2 मिनट तक मसाज करें. रोज सोने से पहले इसे लगाने से रूखापन दूर हो जाएगा. यदि आप एक हफ्ते तक इस प्रक्रिया को करते हैं तो दर्द से मुक्ति मिलेगी, साथ ही आपके होंठ गुलाबी भी होंगे.
हल्दी: अगर आपके होंठ इतने फट रहें हैं कि उनमें से खून आने लगा है, तो 2 चुटकी हल्दी को चौथाई चम्मच दूध में मिलाकर होठों पर लगाएं. रोज़ाना रात को सोने से पहले ऐसा करें. अगर आप कच्ची हल्दी को पीसकर इस्तेमाल करते हैं तो और भी जल्दी आराम मिलेगा.
चुकंदर: शरीर के लिए फायदेमंद चुकंदर होठों के लिए लाभकारी माना जाता है.इसके लिए चुकंदर को कद्दूकस करके रस निकाल लें. अब रस को होंठ पर 15 मिनट के लगाकर छोड़ दें. ऐसा करने से होंठ गुलाबी होगा और फटने की परेशानी से निजात मिलेगी.
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 08:41 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/fashion-7-best-home-remedies-for-lips-skin-in-winter-must-applied-will-get-rid-of-chapped-lips-and-increase-beauty-of-face-8941254.html