Friday, October 10, 2025
22.7 C
Surat

सर्दियों में घुटनों के दर्द से रहते हैं परेशान, तो कर लें ये योगासन, मिल जाएगी राहत


ऋषिकेश: सर्दियों में घुटनों का दर्द एक सामान्य समस्या है, खासकर उन लोगों के लिए जो गठिया या अन्य जॉइंट्स से संबंधित समस्याओं से पीड़ित हैं. ठंड के मौसम में रक्त संचार कम हो जाता है, जिससे घुटनों के आसपास की मांसपेशियों में जकड़न और दर्द बढ़ सकता है. इस स्थिति में योग एक प्रभावी और प्राकृतिक उपाय साबित हो सकता है.

Bharat.one के साथ बातचीत के दौरान उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्थित साधक योगशाला के निदेशक और योगा ट्रेनर गोकुल बिष्ट ने बताया कि योग न केवल शारीरिक लचीलापन बढ़ाता है, बल्कि यह मांसपेशियों और जॉइंट्स को मजबूत करता है. विशेष रूप से वज्रासन, बालासन और पवनमुक्तासन जैसे आसन घुटनों के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. ये आसन घुटनों के चारों ओर की मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करते हैं, जिससे दर्द कम होता है और लचीलापन बढ़ता है. इसके अलावा, योग शरीर के रक्त संचार को भी सुधारता है, जो सर्दियों में जॉइंट्स के दर्द को कम करने में मदद करता है.

बालासन

बालासन करने के लिए सबसे पहले पैरों को मोड़कर वज्रासन में बैठ जाएं. उसके बाद अपने दोनों ही हाथों को ऊपर ले जाएंऔर आगे की ओर झुकें. उसके बाद अपनी हथेलियों को ज़मीन पर ले जाएं. इसके बाद अपने सिर को ज़मीन की ओर ले जाए.

पवनमुक्तासन

सबसे पहले पीठ के बल लेट जाएँ और पैरों को एकसाथ सीधा कर लें. अब अपने दाएं घुटने को अपनी छाती के पास ले कर आएं. जांघ को पेट तक लाकर अच्छे से दबाएं. अब अपनी दाढ़ी को दाएं घुटने से लगाएं . जब गहरी सांस लें तो घुटने को हाथों से अच्छे से पकड़ लें. घुटने को हाथ से अच्छे से पकड़ने पर छाती पर हल्का सा दबाव महसूस होगा, जो कि सामान्य है. अब सांस छोड़ते हुए घुटने को ढीला कर दें. अब पूरी प्रक्रिया को इस तरह से बाएं पैर के साथ करें. दोनों पैरों से एक-एक बार करने के बाद दोनों पैरों के साथ करें.

वज्रासन

इस आसन को करने के लिए आपको अपने घुटनों को पीछे की ओर मोड़ लेना है. उसके बाद अपने हिप को अपनी एड़ी के ऊपर रख लें. उसके बाद अपने सिर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी को सीधे एक सीध में रख लें और अपने हाथों की हथेलियों को जांघो पर रख लें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-to-get-rid-of-knee-pain-do-these-yoga-asanas-daily-local18-8746317.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img