Last Updated:
How to bathe newborn in winter : सर्दियों में नवजात शिशुओं की देखभाल ज्यादा करनी पड़ती है. इस मौसम में उन्हें नहलाना तो बड़ी चुनौती बन जाती है. ऐसे बच्चों को नहलाने से पहले कुछ तैयारी कर लेनी चाहिए. आइये सर्दियों में नवजात को नहलाने का सुरक्षित तरीका जानते हैं. इससे उन्हें सर्दी, जुकाम या दूसरी कोई भी बीमारी होने का खतरा कम रहेगा.

ठंडी के मौसम में बच्चों को सर्दी-जुकाम होने का डर बना रहता है. ऐसे में बच्चों को नहलाने के समय पानी गर्म में अजवाइन का प्रयोग कर सकते हैं, क्योंकि अजवाइन की गर्म तासीर भाप बनाकर ठंड के असर को कम करती है. 1–2 चुटकी अजवाइन पानी में उबालकर उसके हल्के गुनगुने पानी से बच्चे को नहलाया जा सकता है.

सरसों के तेल की मालिश सर्दियों में बच्चों के शरीर में गर्माहट बनाए रखने के काम आती है. बच्चों को नहलाते वक्त भी इसका प्रयोग कर सकते हैं. सरसों का तेल शरीर को गर्म रखता है और सर्दी से बचाता है. इसे नहाने के पानी में 4–5 बूंदें डालने से त्वचा भी मुलायम होती है.

सर्दियों में बच्चों को नहलाते वक्त हल्दी पाउडर का भी प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. पानी में एक छोटी सी चुटकी भर हल्दी डालने से त्वचा सुरक्षित रहती है और ठंड लगने का खतरा कम रहता है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

नीम के पत्तियों को पानी में उबालकर नहाने से शरीर में खुजली और दाने की समस्या तो कम होती है. सर्दियों में नीम त्वचा को संक्रमण से बचाता है और हल्का गर्म प्रभाव देता है. पानी में कुछ पत्तियां उबालकर ठंडा करके नहलाने में यूज करें.

नवजात बच्चे को नहलाने के लिए कपूर की बहुत थोड़ी सी मात्रा का भी प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि कपूर सर्दी-खांसी से बचाता है, लेकिन मात्रा बहुत कम होनी चाहिए ताकि गंध तेज न पड़े. सिर्फ उबालकर उसका सुगंधयुक्त पानी ही इस्तेमाल करें. ये बच्चों को सर्दी से बचाता है.

लौंग की तासीर काफी गर्म होती है और इसका प्रयोग सर्दियों में अक्सर लोग खांसी से बचने के लिए करते हैं. इस प्रकार इसे नहाने के पानी में डालकर उबाल लें. उसके बाद इस पानी से बच्चे को नहलाएं. इससे सर्दी जुकाम का खतरा भी कम होता है और ये मौसम के संक्रमण से बचाने में मदद करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/tips-and-tricks-winter-baby-bath-guide-chote-baby-ko-sardi-me-kaise-nahaye-local18-9949381.html







