Last Updated:
5 Best Fruits for Digestion in Winter: सर्दियों में पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने के लिए संतरा, कीवी, अनार, पपीता और अमरूद का सेवन बेहद फायदेमंद है. ये फल फाइबर और एंजाइम से भरपूर होते हैं, जो कब्ज, गैस और पेट की सूजन को दूर कर इम्यूनिटी बढ़ाते हैं.
सर्दियों में संतरा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मदद करता है, जिससे सर्दी-जुकाम और संक्रमण से बचाव होता है. संतरें आपके पेट को हाइड्रेट करते हैं और अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाते हैं. इसमें मौजूद फाइबर पाचन में मदद करता है, साथ ही सर्दियों के दौरान ये आपको विटामिन C भी प्रदान करते हैं. इसके नियमित सेवन से त्वचा में निखार आता है.
कीवी दिखने में भले ही छोटी हो, लेकिन बहुत पॉवरफुल होती है. यह पाचन के साथ-साथ आंतों को सुचारू रूप से कार्य करने में भी मदद करती है. इसके नियमित सेवन से कब्ज की समस्या दूर होती है और पेट लंबे समय तक हल्का व स्वस्थ महसूस करता है.
सर्दियों में अनार का सेवन शरीर में गर्मी बनाए रखने और खून की कमी को दूर करने में सहायक होता है. अनार पेट के संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है और सूजन को कम करता है. साथ ही, यह भारी भोजन के बाद भी आपको हल्का महसूस कराता है. यह इम्यूनिटी को मजबूत करता है और ठंड के मौसम में होने वाली कमजोरी व थकान से भी बचाव करता है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google
पपीता पेट के लिए हल्का होता है. यह भोजन को पचाने में मदद करता है और पेट फूलने की समस्या को कम करता है. खासकर भारी भोजन के बाद यह आपको पेट की समस्या से राहत दिलाता है. पपीते में मौजूद पपेन एंजाइम पाचन क्रिया को तेज करता है और कब्ज की समस्या में राहत देता है. इसके नियमित सेवन से आंतें साफ रहती हैं और पेट लंबे समय तक स्वस्थ व हल्का महसूस करता है.
अमरूद फाइबर से भरपूर होता है, जो आपके पेट के लिए बहुत फायदेमंद है. अमरूद गैस और कब्ज की समस्या को कम करता है, जिससे दिनभर पेट साफ और आरामदायक महसूस होता है. यह पाचन क्रिया में मदद करता है और उसे सुचारू बनाए रखता है. दोपहर में एक अमरूद खाकर देखें, शाम तक आपको पेट में हल्कापन महसूस होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-winter-health-tips-5-best-fruits-for-healthy-stomach-digestion-immunity-local18-9984375.html
