How To Eat Almonds In Winter Soaked Or Dried : उत्तर भारत में सर्दी जोरों पर है. इस मौसम में, ठंडी हवाएं खून की नसों को थोड़ा सिकोड़ देती हैं, जिससे शरीर जल्दी ठंडा महसूस होता है, और जैसे-जैसे तापमान गिरता है, शरीर का मेटाबॉलिज़्म भी धीमा हो जाता है. इस मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए ऊनी कपड़ों की लेयर पहनना और गर्म खाना खाना बहुत जरूरी है. इसके अलावा, सर्दियों के मौसम में बादाम खाने से शरीर पर अमृत जैसा असर होता है.
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक बादाम में विटामिन E, फैट, प्रोटीन, फाइबर, मैग्नीशियम और पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं. ये दिमाग को तेज रखने, दिल की सेहत सुधारने, स्किन में चमक लाने और हड्डियों को मजबूत बनाने में खास भूमिका निभाते हैं. आप बादाम को अपनी डाइट में कई तरह से शामिल कर सकते हैं. इससे शरीर को काफी एनर्जी मिलती है, पाचन बेहतर होता है और इम्यूनिटी मजबूत होती है.
भीगे हुए बादाम खाने के फायदे
बादाम साल भर में सबसे ज़्यादा खाए जाने वाले ड्राई फ्रूट्स में से एक है. लोग इन नट्स को सिर्फ़ गर्मियों में ही नहीं, बल्कि सर्दियों में भी भिगोकर खाते हैं. गर्मियों में लोग भीगे हुए बादाम खाना पसंद करते हैं ताकि उनकी गर्म तासीर शरीर पर ज़्यादा भारी न पड़े. भीगे हुए बादाम न सिर्फ़ आसानी से पच जाते हैं. बादाम को पानी में भिगोने की प्रक्रिया बादाम में मौजूद न्यूट्रिएंट्स को एक्टिवेट करती है, जिससे पाचन बेहतर होता है, गैस और अपच कम होती है.
भीगे हुए बादाम खाने से डाइजेशन बेहतर होता है
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सर्दियों में भीगे हुए बादाम फायदेमंद होते हैं. इस मौसम में मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है और डाइजेशन पर असर पड़ता है. बादाम भिगोने से पाचन संबंधी समस्याएं कम हो सकती हैं. सर्दियों में बादाम भिगोने से धीमा डाइजेशन बेहतर होता है और न्यूट्रिएंट्स एब्जॉर्प्शन बढ़ता है.
( इस लेख में दी गई जानकारी स्वास्थ्य सलाह और विशेषज्ञों से बातचीत पर आधारित है. यह केवल सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए, कोई भी कदम उठाने से पहले कृपया किसी विशेषज्ञ से सलाह लें. न्यूज 18 हिंदी इसकी पुष्टी नहीं करता है. )
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-to-eat-almonds-in-winter-soaked-or-dried-know-from-experts-badam-kaise-khaye-in-hindi-ws-e-9955482.html







