Sunday, December 14, 2025
22 C
Surat

सर्दियों में बीमारियों से बचना है? तो डाइट में शामिल करें पीपली, डॉक्टर से जानिए इसके जबरदस्त फायदे – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Pippali Herb Health Benefits: सर्दियों के मौसम में स्वास्थ्य समस्याओं से राहत पाने के लिए पीपली बेहद काम की है. यह आयुर्वेदिक औषधि आसानी से बाजार में उपलब्ध है और इसके इस्तेमाल से सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार और पाचन संबंधी समस्याओं में तुरंत आराम मिलता है. एक्सपर्ट से जानिए इसके इस्तेमाल का तरीका.

बागपत: सर्दियों का मौसम स्वास्थ्य के लिए चुनौतीपूर्ण होता है. इस मौसम में शरीर कमजोर पड़ जाता है और सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं. ऐसे में आयुर्वेदिक औषधि पीपली लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है. यह औषधि आसानी से बाजार में उपलब्ध होती है और इसके सही उपयोग से स्वास्थ्य बेहतर रहता है.

आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि पीपली एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है. इसका सेवन शरीर के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. सर्दियों में पीपली का उपयोग करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और पाचन शक्ति मजबूत होती है. इसके अलावा यह दांतों की समस्याओं में भी लाभकारी है और श्वसन संबंधी रोगों जैसे अस्थमा में राहत देती है.

पीपली इस्तेमाल करने का तरीका
पीपली का सही उपयोग बच्चों और बुजुर्गों दोनों के लिए फायदेमंद है. डॉक्टर संजय कुमार ने बताया कि इसे दूध या पानी के साथ चूर्ण के रूप में लिया जा सकता है. इसके अलावा शहद या देसी घी में मिलाकर सेवन करना भी लाभकारी होता है. उन्होंने विशेष रूप से कहा कि पीपली का उपयोग हमेशा चिकित्सक की सलाह के बाद ही करें. आवश्यकता से अधिक मात्रा में इसका प्रयोग करने से शरीर को नुकसान भी पहुंच सकता है.

सही मात्रा में और चिकित्सक की सलाह के अनुसार पीपली का सेवन करना स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी है. यह आयुर्वेदिक औषधि शरीर को पूरी तरह से मजबूत बनाती है और सर्दियों में होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से तुरंत राहत दिलाती है.

इस प्रकार पीपली औषधि सर्दियों में स्वास्थ्य बनाए रखने और रोगों से लड़ने में सहायक है. इसका नियमित उपयोग करने से शरीर में ऊर्जा बनी रहती है और रोगों के खतरे से बचाव होता है. पीपली का सेवन करने वाले लोग सर्दियों में भी स्वस्थ, मजबूत और ऊर्जावान रहते हैं.

About the Author

authorimg

Seema Nath

सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही Bharat.one (नेटवर्क18) में काम किया है. वर्तमान में मैं Bharat.one (नेटवर्क18) के साथ जुड़ी हूं, जहां मै…और पढ़ें

homelifestyle

सर्दियों में बीमारियों से बचना है? तो डाइट में शामिल करें पीपली, जानें फायदे


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-peepali-ayurvedic-medicine-winter-health-benefits-immunity-booster-local18-9961865.html

Hot this week

Topics

Auspicious dreams। सपनों के संकेत

Auspicious Dreams: हर रात जब हम सोते हैं,...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img