Monday, November 3, 2025
26 C
Surat

सर्दियों में मूली खाने के फायदे: पाचन और इम्यूनिटी बढ़ाए


सर्दियों में मूली खाना सिर्फ स्वाद के लिए नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है. आयुर्वेद और आधुनिक पोषण विज्ञान दोनों ही मूली को सर्दियों का सुपरफूड मानते हैं. आइए जानें इसके अद्भुत फायदे, जो आपको हैरान कर देंगे.

सर्दियों में मूली खाने के फायदे

1.  पाचन तंत्र को मजबूत बनाती है

मूली में फाइबर भरपूर होता है, जो कब्ज, गैस और अपच जैसी समस्याओं को दूर करता है. यह बाइल प्रोडक्शन को नियंत्रित करती है और आंतों की सफाई में मदद करती है.

2.  शरीर को डिटॉक्स करती है

मूली एक प्राकृतिक डिटॉक्स एजेंट है. यह लिवर और किडनी को साफ करती है और शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालती है.

3.  ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करती है

इसमें पोटैशियम की मात्रा अधिक होती है, जो रक्तचाप को संतुलित रखने में मदद करता है.

4.  इम्यूनिटी बढ़ाती है

मूली में विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और एंथोसायनिन होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाते हैं और सर्दी-जुकाम से बचाते हैं.

5.  डायबिटीज में फायदेमंद

मूली का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, जिससे यह ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करती है. इसमें इंसुलिन स्राव को बेहतर बनाने वाले यौगिक भी होते हैं.

6.  त्वचा और बालों के लिए लाभकारी

मूली का रस त्वचा को हाइड्रेट करता है, मुंहासे और दाग-धब्बों को कम करता है. बालों में लगाने से डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्या में राहत मिलती है.

7.  हड्डियों को मजबूत बनाती है

मूली में कैल्शियम होता है, जो हड्डियों को मजबूत करता है और शरीर को ताकत देता है.

8.  नींद की गुणवत्ता सुधारती है

रोजाना मूली खाने से नींद न आने की समस्या में राहत मिलती है.

कैसे करें सेवन?

  • सलाद में – नींबू और काला नमक के साथ.
  • पराठा या सब्जी में – स्वाद और पोषण दोनों.
  • अचार के रूप में – लंबे समय तक चलने वाला विकल्प.
  • खाली पेट सुबह – पाचन के लिए बेहद फायदेमंद.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-you-will-be-surprised-to-know-the-many-benefits-of-eating-radish-in-winter-it-is-beneficial-for-health-ws-ln-9810292.html

Hot this week

how pollution dangerous effects on skin: जहरीली हवा से स्किन को खतरा

Last Updated:November 03, 2025, 19:35 ISTDelhi Pollution effects...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img