
Do Not Use This Drug in Cold and Cough: छोटी-मोटी समस्याओं पर भी कुछ लोग केमिस्ट की दुकान में जाते हैं और दवाइयां खरीदकर गटक लेते हैं. लेकिन याद रखिए कई दवाइयों को सरकार ने बैन कर दिया है क्योंकि इन दवाइयों को खाने से लोगों में अलग तरह के साइड इफेक्ट्स होते थे. यहां तक कि इन दवाइयों से हार्ट की दिक्कतें भी सामने आ जाती है. इस साल सरकार ने 200 से ज्यादा दवाइयों को बैन कर दिया. ऐसे में यदि आप सर्दी-खांसी के लिए फिनाइलफ्रीन का इस्तेमाल अब भी कर रहे हैं तो तुरंत बंद कर दीजिए क्योंकि इस दवा का सीधा असर हार्ट पर होता है और हार्ट को कमजोर कर देता है.इसी तरह डायबिटीज के लिए कॉम्बिनेशन वाली कुछ दवाइयों को भी बैन कर दिया गया. इसलिए जब भी आप केमिस्ट की दुकान पर जाते हैं और पहले से डॉक्टर ने लिखा है तो इन दवाओं को लेना बंद कर दीजिए. यहां कुछ खास बीमारियों की प्रमुख दवाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है जिन्हें सरकार ने बैन कर दिया है.
सर्दी-खांसी की दवा फनेलफ्रीन को न लें
इस साल सरकार ने बाजार से लगभग 156 दवाइयों को हटाने का फैसला किया है. इन दवाओं में दर्द की दवाओं के साथ डायबिटीज समेत कई दवाएं शामिल हैं. इस साल जिन दवाओं पर बैन लगाया गया है उसमें ‘कंटेनिंग फेनेलफ्रीन’ का नाम शामिल है. यह दवा सामान्य रूप से सर्दी-खांसी और नजला में इस्तेमाल की जाती है. अगर आप इस दवा का इस्तेमाल करते हैं तो तुरंत बंद कर दीजिए क्योंकि अगर इस दवा का ज्यादा प्रयोग किया तो इससे हार्ट संबंधी समस्याएं आ सकती है. कई रिसर्च में भी यह बात सामने आ चुकी है कि यह दवा ब्लड प्रेशर भी बढ़ा सकती है. सरकार ने विटामिन-डी की बहुत ज्यादा खुराक वाली दवाओं को भी बाजार से हटा लिया. वहीं आंखों में इंफेक्शन के लिए इस्तेमाल होने वाली कई दवाओं को भी बाजार से हटाया गया है. इनमें नेफ़ाज़ोलिन+क्लोरफेनिरामाइनमेलट, फिनाइलफ्राइन+हाइड्रॉक्सीप्रोपाइलमिथाइलसेलुलोज+बोरिक एसिड+मेन्थॉल+कपूर कॉम्बनेशन वाली दवाएं शामिल हैं. इसके साथ ही क्लोरफेनिरामाइन मैलेट+सोडियम क्लोराइड+बोरिक एसिड+टेट्राहाइड्रोज़ोलिन जैसी दवाओं को भी बाजार से हटाया गया है.
पैरासिटामोल का हाई डोज भी बंद
इसके साथ ही यूरिन इंफेक्शन वाली कई दवाईयों को भी बाजार से हटाया गया है. इनमें ऑफलोक्सासिन और फ्लेवोजेट का मिश्रण शामिल है. यह दवा यूरिन इंफेक्शन में इस्तेमाल किया जाता है.इस कॉम्बिनेशन वाली दवाइयों के बी कई साइड इफेक्ट्स थे. इसके अलावा पैरासिटामोल की हाई डोज वाली कुछ दवाओं को भी बाजार से हटा लिया गया है. ऐसे में यदि आप किसी दवा दुकान से पैरासिटामोल की हाई डोज वाली दवा लेते हैं तो उसे भी न लीजिए. 2024 में स्वास्थ्य मंत्रालय ने पैरासिटामोल की कुछ हाई डोज वाली सेहत लिए खतरनाक दवाओं पर बैन लगा दिया. सरकार ने फीमेल इनफर्टिलिटी वाली दवाओं पर भी बैन लगाया है.यह दवा महिलाओं की इनफर्टिलिटी के लिए यूज की जाती थी जो अब बाजार में उपलब्ध नहीं है.मिनरल्स और मल्टीविटामिन की कॉम्बिनेशन वाली कई दवाएं बाजार में मिलती है लेकिन इनमें से कई दवाओं पर पाबंदी लगा दी है. इसलिए इन दवाओं के सेवन से पहले डॉक्टर से पूछ लें. सीफीटीन और कोलिस्टिन जैसी एंटीबायोटिक्स पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. माइग्रेन की दवाइयों के साथ पेट दर्द, एसिडिटी और उल्टी में इस्तेमाल होने वाली कुछ दवाएं भी बाजार में बैन की गई है.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 14:25 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-stop-phenylephrine-uses-in-cold-cough-ofloxacin-flavoxate-should-not-take-in-diabetes-8914580.html







