Home Lifestyle Health सर्दी-जुकाम होने पर नाक क्यों बहने लगती है? ज्यादातर लोगों में होती...

सर्दी-जुकाम होने पर नाक क्यों बहने लगती है? ज्यादातर लोगों में होती है कंफ्यूजन, डॉक्टर से जान लें सच्चाई

0


Last Updated:

Why Runny Nose In Cold: डॉ. संजय कुमार वार्ष्णेय के अनुसार, जुकाम में नाक बहने का कारण संक्रमण, एलर्जी, साइनस में सूजन और ठंडी हवा हो सकते हैं. संक्रमण से लड़ने के लिए शरीर अधिक बलगम का उत्पादन करता है.

सर्दी-जुकाम होने पर नाक क्यों बहने लगती है? डॉक्टर से जान लें सच्चाई

सर्दी-जुकाम होते ही नाक क्यों बहने लगती है. एक्सपर्ट से समझिए.

हाइलाइट्स

  • जुकाम में नाक बहने का कारण संक्रमण हो सकता है.
  • एलर्जी से भी नाक बहने की समस्या हो सकती है.
  • ठंडी हवा से नाक की परत को नुकसान हो सकता है.

Why Runny Nose In Cold: सर्दी के बाद जब गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. फिलहाल मौसम बदलने का क्रम जारी है. कभी गर्मी हो जाती है तो कभी सर्दी. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो ये मौसम सेहत के लिहाज से बिलकुल ठीक नहीं माना जाता है. इस दौरान खासतौर पर सर्दी, खांसी-जुकाम जैसी समस्याएं अक्सर लोगों में देखी जाती हैं. जुकाम होने पर लोगों की नाक बहने लगती है. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर जुकाम होने पर नाक क्यों बहने लगती है? किन परेशानियों में बहने लगती है नाक? इस बारे में Bharat.one को बता रहे हैं धनवंतरी क्लिनिक नोएडा के (इंटिग्रेटेड चिकित्सक) डॉ. संजय कुमार वार्ष्णेय-

डॉक्टर के मुताबिक, जुकाम होने पर ज्यादातर लोगों की नाक बहने लगती है. इसका मुख्य कारण यह है कि शरीर में संक्रमण से लड़ने के लिए अधिक बलगम (mucus) का उत्पादन होता है, जो नाक के रास्ते से बाहर निकल जाता है. इस स्थिति में एक्सपर्ट की सलाह जरूरी है.

जुकाम में इसलिए बहती है नाक

संक्रमण: डॉक्टर के मुताबिक, जुकाम में नाक बहने का मतलब संक्रमण भी हो सकता है. बता दें कि, जुकाम या फ्लू जैसे वायरल संक्रमण से नाक की अंदरूनी परत में सूजन आ जाती है, जिससे बलगम का उत्पादन बढ़ जाता है.

एलर्जी: कई लोगों को एलर्जी की समस्या होने पर भी नाक बहने की शिकायत हो सकती है. बता दें कि, शरीर एलर्जी के प्रति प्रतिक्रिया के रूप में अधिक बलगम का उत्पादन करता है, जिससे नाक बहने लगती है.

साइनस में सूजन: साइनस में सूजन की वजह से भी कुछ लोगों में नाक बहने की समस्या देखी जाती है. बता दें कि, साइनसाइटिस (sinusitis) के कारण नाक के मार्ग में सूजन आ जाती है, जिससे बलगम का उत्पादन बढ़ जाता है.

ठंडी हवा: मौसम बदलने पर कई हवाएं चलने लगती हैं. ये ठंडी हवा में सांस लेने से नाक की अंदरूनी परत को नुकसान हो सकता है, जिससे बलगम का उत्पादन बढ़ जाता है. इससे नाक बहने लगती है.

homelifestyle

सर्दी-जुकाम होने पर नाक क्यों बहने लगती है? डॉक्टर से जान लें सच्चाई


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-why-runny-cold-runny-nose-know-causes-infection-allergy-cold-air-say-expert-9156559.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version