Health Benefits Of Fig: सर्दियों के मौसम में सेहत का ख्याल रखना और भी जरूरी हो जाता है. ठंडी हवाओं, कम धूप और बदलते मौसम में शरीर कमजोर पड़ सकता है और छोटी-छोटी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में खाने में कुछ पोषक तत्वों से भरपूर चीजों को शामिल करना बेहद फायदेमंद होता है. इसी कड़ी में अंजीर सर्दियों में स्वास्थ्य के लिए वरदान साबित हो सकता है. अंजीर का सेवन करने से सबसे पहले दिल और ब्लड प्रेशर पर सकारात्मक असर पड़ता है. यही वजह है कि, आयुर्वेद और विज्ञान दोनों ही अंजीर के गुणों को मान्यता देते हैं. अब सवाल है कि आखिर, अंजीर सेहत के लिए कैसे फायदेमंद? अंजीर में कौन से पोषक तत्व होते हैं? आइए जानते हैं इस बारे में-
अंजीर में मौजूद पोषक तत्व
अंजीर में मौजूद पोटेशियम और अन्य मिनरल्स ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मदद करते हैं. शोध बताते हैं कि नियमित अंजीर खाने से हृदय को मजबूती मिलती है और ब्लड में कोलेस्ट्रॉल का लेवल संतुलित रहता है.

सर्दियों में अंजीर खाने के फायदे
इम्यूनिटी बूस्ट करे: सर्दियों में इम्यून सिस्टम मजबूत रखना हर किसी के लिए जरूरी होता है. अंजीर में एंटीऑक्सीडेंट्स और कई प्रकार के विटामिन पाए जाते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. इसका नियमित सेवन सर्दियों में वायरल और संक्रामक बीमारियों से लड़ने की ताकत को बढ़ाता है. वैज्ञानिकों के अनुसार, अंजीर में मौजूद तत्व शरीर की सफाई प्रक्रिया को भी बेहतर बनाते हैं और अंदर से स्वस्थ बनाए रखते हैं.
हड्डियों को मजबूत बनाए: अंजीर हड्डियों के लिए भी वरदान है. इसमें प्राकृतिक कैल्शियम और मैग्नीशियम की मात्रा काफी होती है, जो हड्डियों को मजबूत बनाते हैं और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याओं से बचाव करते हैं. ठंड के मौसम में अक्सर हड्डियों में दर्द और जकड़न की शिकायत बढ़ जाती है, लेकिन अंजीर का नियमित सेवन इस समस्या को काफी हद तक कम कर सकता है.
पाचन क्रिया सुधारे: पाचन तंत्र को दुरुस्त रखना भी सर्दियों में एक चुनौती हो सकती है. ठंड के कारण पेट की क्रियाएं धीमी हो जाती हैं और कब्ज या भारीपन की समस्या आम हो जाती है. ऐसे में अंजीर खाने से पाचन में मदद मिलती है. इसके फाइबर पाचन तंत्र को सक्रिय रखते हैं और भोजन से पोषण को बेहतर तरीके से अवशोषित करने में मदद करते हैं.
वजन कंट्रोल करे: आयुर्वेद के अनुसार, सुबह खाली पेट भिगोए हुए अंजीर खाने से लाभ और भी ज्यादा बढ़ जाता है. वजन नियंत्रण और ऊर्जा बढ़ाने में भी अंजीर बेहद उपयोगी है. इसमें प्राकृतिक शर्करा होती है, जो तुरंत ऊर्जा प्रदान करती है और लंबे समय तक पेट भरा रखती है. यही कारण है कि अंजीर वजन घटाने के प्रयासों में भी मदद करता है. अगर इसे नट्स जैसे बादाम और अखरोट के साथ मिलाकर खाया जाए, तो इसके लाभ दोगुने हो जाते हैं और यह शरीर को पोषण देता है.
ठंड में अंजीर का कैसे करें सेवन
सर्दियों में अंजीर का सेवन करने का तरीका भी बहुत महत्वपूर्ण है. सुबह खाली पेट 2-3 भिगोए हुए अंजीर खाने से शरीर को दिनभर ताकत और ऊर्जा मिलती है. इसके अलावा, अगर इसे गर्म दूध के साथ लिया जाए, तो शरीर अंदर से गर्म रहता है और सर्दी से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. अंजीर को सूखे मेवों और किशमिश के साथ खाने से इसका स्वाद और स्वास्थ्य लाभ दोनों बढ़ जाते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-amazing-benefits-of-fig-in-winter-nutrients-reveal-secret-to-boosting-health-anjeer-khane-ke-fayde-ws-kl-9985612.html







