Monday, September 22, 2025
25.5 C
Surat

सहरसा के टॉप फाइव हॉस्पिटल की सूची और उनकी खासियतें.


Last Updated:

Best hospitals in Saharsa: सहरसा के टॉप फाइव प्राइवेट हॉस्पिटल में सत्यम हॉस्पिटल, आयुष नर्सिंग होम, आमना मेमोरियल हॉस्पिटल, एस आर हॉस्पिटल और स्पर्श हॉस्पिटल शामिल हैं. यहां पर आपको गंभीर मरीजों तक का इलाज होता है.

सहरसा का सत्यम हॉस्पिटल टॉप फाइव बेस्ट हॉस्पिटल में से एक है, जो नया बाजार में स्थित है। यहां गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर सेवा देते हैं, जो गंभीर बीमारियों और सर्जरी में विशेषज्ञ हैं। यह हॉस्पिटल एक ही छत के नीचे सभी तरह की इलाज सुविधाएं उपलब्ध कराता है। कोसी और आसपास के जिलों में यह हॉस्पिटल काफी चर्चित है, क्योंकि मरीजों को भरोसेमंद और बेहतर इलाज मिलता है। सत्यम हॉस्पिटल में आधुनिक उपकरण और अनुभवी स्टाफ मौजूद हैं, जहां एक से एक गंभीर मामलों का उपचार किया जाता है। यहां दूर-दूर से मरीज इलाज के लिए यहां आते हैं। इस अस्पताल में इलाके केजाने-माने MBBS जनरल एवं लेप्रोस्कॉपिक सर्जन डॉ डॉ गोपाल शरण सिंह, MBBS जनरल सर्जन डॉ अनिमेष सिंह, MBBS गोल्ड मेडलिस्ट रेडियो डायग्नोसिस रिचा सिंह, एमबीबीएस स्त्री रोग विशेषज्ञ पूनम सिंह के द्वारा हर तरह के मरीजों का इलाज करते है । एक ही छत के नीचे सभी प्रकार के जांच के भी सुविधा उपलब्ध है ।

सहरसा का सत्यम हॉस्पिटल टॉप फाइव बेस्ट हॉस्पिटल में से एक है, जो नया बाजार में स्थित है। यहां गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर सेवा देते हैं.

सहरसा के टॉप फाइव हॉस्पिटल में दूसरा नाम आयुष नर्सिंग होम का है, जो नया बाजार में स्थित है। यहाँ टॉप सर्जन द्वारा गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज और सर्जरी की जाती है । अस्पताल संचालक अजय कुमार सिंह ने बताया कि यहाँ गोली कांड जैसे गंभीर मामलों के मरीज भी सफलतापूर्वक इलाज के लिए लाए जाते हैं। आयुष नर्सिंग होम की चिकित्सा सेवा और सर्जरी की गुणवत्ता इसे सहरसा और आसपास के जिलों में खास बनाती है। यह अस्पताल मरीजों को समर्पित सेवा, आधुनिक उपकरण और अनुभवी डॉक्टर्स के कारण भरोसेमंद माना जाता है। यहाँ मरीजों के लिए एक ही छत के नीचे सम्पूर्ण इलाज की सुविधा मिलती है, जिससे गंभीर रोगियों को तुरंत सहायता मिलती है। वही 24 घंटे अस्पताल में सेवा उपलब्ध रहती है

सहरसा के टॉप फाइव हॉस्पिटल में दूसरा नाम आयुष नर्सिंग होम का है, जो नया बाजार में स्थित है। यहाँ टॉप सर्जन द्वारा गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज और सर्जरी की जाती है. 

सहरसा के टॉप फाइव हॉस्पिटल में से तीसरा है आमना मेमोरियल हॉस्पिटल, जो मीर टोला के समीप, बरियाही जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित है। यह अस्पताल खासतौर पर हड्डी रोग से जुड़े मरीजों के लिए जाना जाता है। यहां के टॉप सर्जन डॉ. अब्दुल कलाम कई सालों से सेवा दे रहे हैं और हड्डी तथा नस रोग विशेषज्ञ के रूप में मरीजों की बेहतर देखभाल करते हैं। अस्पताल में इसके अलावा चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिजीत झा, जनरल और लेप्रोस्कोपीक सर्जन मो. तारिक, प्रसूति एवं महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. हिना फारूकी और नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात रंजन भी काम करते हैं। आमना मेमोरियल हॉस्पिटल में मरीजों को सभी प्रकार की विशेषज्ञता और बेहतर इलाज एक ही छत के नीचे मिलता है। अस्पताल की ये टीम मिलकर हर मरीज को उसकी बीमारी के मुताबिक समुचित चिकित्सा सेवा प्रदान करती है।

सहरसा के टॉप फाइव हॉस्पिटल में से तीसरा है आमना मेमोरियल हॉस्पिटल, जो मीर टोला के समीप, बरियाही जाने वाली मुख्य सड़क पर स्थित है. यह अस्पताल खासतौर पर हड्डी रोग से जुड़े मरीजों के लिए जाना जाता है. 

सहरसा के टॉप फाइव हॉस्पिटल में चौथा स्थान एस आर हॉस्पिटल का है, जो नया बाजार की एसबीआई गली में स्थित है। इस अस्पताल में सभी प्रकार के रोगों का इलाज होता है और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां एमबीबीएस फिजिशियन और हार्ट, डायबिटीज, न्यूरो एवं एंडोक्राइन रोग विशेषज्ञ डॉ. गौतम झा, एमबीबीएस गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. सुरुची मिश्रा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार, एमएस एमसीएच न्यूरो सर्जरी के डॉ. रविंद्र, जनरल एवं लेप्रोस्कॉपिक सर्जरी के एमएस सर्जन डॉ. तारिक अनवर, और एमएस एमसीएच आर्थो सर्जन डॉ. शशिकांत सेवा दे रहे हैं। अस्पताल परिसर में सारे जरूरी जांच की सुविधाएं मौजूद हैं, जिससे मरीजों को तुरंत और सटीक जांच व उपचार मिल पाता है। एस आर हॉस्पिटल सहरसा के लोगों के लिए भरोसेमंद और गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवा प्रदान करता है।

सहरसा के टॉप फाइव हॉस्पिटल में चौथा स्थान एस आर हॉस्पिटल का है, जो नया बाजार की एसबीआई गली में स्थित है। इस अस्पताल में सभी प्रकार के रोगों का इलाज होता है. 

सहरसा के टॉप फाइव हॉस्पिटल में से पांचवा है स्पर्श हॉस्पिटल, जो रिफ्यूजी चौक के समीप स्थित है। यहाँ सभी प्रकार के रोगों का इलाज और सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।इस अस्पताल में एमबीबीएस, एमएस जनरल सर्जन, सीनियर रेजिडेंट डॉ. किन्टु रविंद्र सिंह, और स्त्री प्रसूति एवं निस्तनता रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा सिंह मरीजों का सफल इलाज करते हैं। स्पर्श हॉस्पिटल में 24 घंटे सेवा उपलब्ध है, जिससे आपातकालीन स्थिति में भी मदद मिलती है। स्पर्श हॉस्पिटल की आधुनिक सुविधाएँ और अनुभवी डॉक्टर्स इसे सहरसा में विश्वसनीय स्वास्थ्य केंद्र बनाते हैं। यहाँ मरीजों को समर्पित और गुणवत्तापूर्ण सेवा मिलती है, जो अस्पताल की खासियत है।

सहरसा के टॉप फाइव हॉस्पिटल में से पांचवा है स्पर्श हॉस्पिटल, जो रिफ्यूजी चौक के समीप स्थित है. यहां सभी प्रकार के रोगों का इलाज और सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है. 

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सहरसा के ये बेस्ट 5 प्राइवेट हॉस्पिटल, इलाज ऐसा कि लौट आए उम्मीद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-saharsa-top-five-hospitals-list-and-their-specialties-revealed-local18-ws-l-9593837.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img