Monday, September 22, 2025
25.9 C
Surat

सामने वाले के मन में क्या चल रहा है? जानने के लिए फॉलो करें ये 7 साइकोलॉजिकल ट्रिक्स, स्कैन हो जाएगा दिमाग


Psychology tricks to read mind: हर कोई यह जानने की कोशिश करता है कि सामने वाले के दिमाग में क्या चल रहा है. अब आपके पास कोई जादुई शक्ति तो है नहीं तो फिर कैसे? हालांकि, एक्सपर्ट के बताए कुछ साइकोलॉजिकल ट्रिक्स आपके काम जरूर आ सकते हैं. इसके लिए उनकी बॉडी लैंग्वेज और हाव-भाव देखकर आपको अंदाजा लगाना होता है. इसके लिए शारीरिक गतिविधियां और इशारे हमारे विचारों और भावनाओं को समझने में मदद करते हैं. ऐसे में अब सवाल है कि आखिर कैसे जानें कि, सामने वाले के मन में क्या चल रहा है? कौन से साइकोलॉजिकल ट्रिक्स करेंगे मदद? इस बारे में Bharat.one को बता रही हैं दिल्ली विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अरुणा ब्रूटा-

सामने वाले के मन की बात जानने के साइकोलॉजिकल ट्रिक्स

नजरें कई बार दिल ही नहीं दिमाग का भी हाल बता देती है. एक्सपर्ट के अनुसार, अगर कोई शख्स दाईं तरफ और फिर ऊपर की तरफ देखे, इसका मतलब है कि वो झूठ बोल रहा है. इस तरह से देखने से इंसान के इमैजिनेशन पावर एक्टिवेट हो जाती है. वहीं, बाईं तरफ और फिर नीचे की तरफ देखने का अर्थ है कि बोलने वाला फैक्ट्स याद कर रहा है या थॉट्स रिकलेक्ट कर रहा है.

यदि कोई मीटिंग के दौरान किसी सवाल पर पूरा हाथ ऊपर उठाए, इसका मतलब है कि उसे अपने जवाब पर पूरा भरोसा है. अगर कोई शख़्स हेड लेवल से नीचे रखे है तो इसका मतलब है कि वो काफी इन्सिक्योर है. वहीं, यदि हथेलियां ऊपर की ओर हैं यानी आप कुछ सजेस्ट कर रहे हैं या पूछ रहे हैं. अगर हथेलियां नीचे की तरफ हैं यानि आप कुछ ऑर्डर कर रहे हैं या डिमांड कर रहे हैं.

सामने वाले को जानने के लिए आप सामने वाले के बॉडी पोस्चर और पर्सनैलिटी ट्रेट्स को कॉपी कर सकते है. ये कुछ-कुछ वैसा है कि जैसा खुद को सामने वाले के सिचुएशन में डालकर देखना. ऐसा करने से आप सामने वाले को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे. जानकारों की मानें तो एक्शन रेप्लिकेट करने से सामने वाला सहज महसूस करता है और खुलकर अपनी परेशानियों पर बात करने पर मजबूर होता है.

यदि आपको लगता है कि सामने वाला आपसे कुछ छिपा रहा है तो तुक्का लगाना भी एक तरीका है. हालांकि, ये ऐसे शख्स पर एप्लीकेबल है, जिसे आप अच्छे से जानते हैं या दोस्त हो. जैसे ही आपने सही बात गैस कर ली, सामने वाले का एक्सप्रेशन बदल जाएगा. ध्यान रहे कि यदि आप चाहते हैं कि सामने वाला खुद से आपको बताए तो आपको उनसे बातें जारी रखनी होगी.

फेक स्माइल पर ही दुनिया कायम हो चली है. बहुत से लोग असली में मुस्कुराना भूल ही चुके हैं. फिलोसॉफिकल बात से हटकर अब साइकोलॉजी पर आते हैं. सामने वाले की स्माइल रियल है या फेंक ये पत करने की भी एक ट्रिक है. रिंकल्स से पता चलता है कि स्माइल असली है या नकली. अगर कोई फ़ेक स्माइल कर रहा है तो उनकी आंखें नहीं मुस्कुराएंगी. अगली बार गौर करिएगा.

अगर किसी के चलने-फिरने के तरीके में तुरंत-तुरंत बदलाव आए. या फिर कोई अपना सिर झुकाए रखे, इसका मतलब है कि उस इंसान में आत्मविश्वास की कमी है. अगर आप किसी टीम के लीड हैं तो ऐसे कर्मचारी पर थोड़ा ध्यान दें. अगर आपको अपने दोस्त में ये ट्रेट्स दिखे तो उसे सपोर्ट दें. अगर उस इंसान से आपके रिश्ते अच्छे हैं तो आप सीधे सवाल भी पूछ सकते हैं.

साइकोलॉजिस्ट्स के अनुसार, इस एक्शन से सामने वाले के माइंड के राज पता चल सकता है. कई बार ऐसा होता है कि यदि सामने वाले ने जो सुना वो उसे पसंद नहीं आया, तब वो काफी जोर-जोर से सिर हिलाता है. अगर किसी को ज्यादा डाउट्स हों या सही से समझ न आए तो भी वो जोर-जोर से सिर हिलाते हैं. ऐसे में बोलने वाले को थोड़ा रुकना चाहिए और अपने बताने का तरीका बदलना चाहिए.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-use-these-7-psychological-tricks-to-know-others-thoughts-in-hindi-know-all-about-it-as-per-dr-aruna-broota-9144023.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img