Monday, October 6, 2025
25.1 C
Surat

सिर्फ पान का स्वाद ही नहीं बढ़ाता, मलेरिया बुखार से लेकर अस्थमा सहित इतने रोगों में लाभदायक है कत्था


Last Updated:

Katha Khane se kya hota hai: पान का सेवन करने वालों को आपने अधिकतर चूना और कत्था का इस्तेमाल करते हुए देखा होगा. पान से लेकर चूना और कत्था तक के अपने औषधीय गुण भी हैं.

मलेरिया से अस्थमा तक, कई रोगों में फायदेमंद है पान में खाने वाला कत्था

कत्था। 

बागपत. कत्था एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है. यह पान का स्वाद तो बढ़ाता है इसके साथ ही यह कई गंभीर बीमारियों में भी तेजी से आराम देता है. यह बुखार में तेजी से आराम देने के साथ अस्थमा के मरीजों को भी तेजी से ठीक करने का काम करता है. इसके इस्तेमाल से पेट से जुड़ी गंभीर से गंभीर बीमारी का भी उपचार संभव है. हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि दवाई के रूप में किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

आयुर्वेदिक चिकित्सा डॉक्टर सरफराज अहमद ने Bharat.one से बातचीत करते हुए बताया कि कत्था एक चमत्कारी आयुर्वेदिक औषधि है, जो आसानी से मुख्य बाजारों में मिल जाती है. इसके इस्तेमाल से पेट में होने वाली गंभीर समस्याओं में तेजी से राहत मिलती है. मौसम बदलने के साथ होने वाली बीमारियों में भी यह तेजी से राहत देता है. सांस संबंधित समस्याओं में भी यह तेजी से आराम देता है.

घाव भरने से लेकर लूज मोशन और डायबिटीज तक में है उपयोगी
इतना ही नहीं यह कत्था दांतों की तमाम समस्याओं से राहत दिलाने में भी उपयोगी है. इसके इस्तेमाल से मलेरिया बुखार में भी तेजी से आराम मिलता है और घाव भरने के लिए भी यह काफी फायदेमंद साबित होती है. कत्था का इस्तेमाल करने से लूज मोशन में आराम मिलता है और डायबिटीज के मरीजों के लिए भी यह फायदेमंद है. खून साफ करने के लिए यह बहुत ही लाभदायक औषधि है. इसका इस्तेमाल चिकित्सक की देखरेख में और जरूर मात्रा में ही करना चाहिए.

इस्तेमाल का तरीका
आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर सरफराज अहमद ने बताया कि इसका इस्तेमाल शरीर पर आंतरिक और बाहरी रूप से किया जाता है. इसे बारीक पीसकर कर शहद के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका लेप बनाकर भी शरीर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. बारीक चूर्ण के रूप में पीसकर इसे दूध, पानी और शहद के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लेना चाहिए.

homelifestyle

मलेरिया से अस्थमा तक, कई रोगों में फायदेमंद है पान में खाने वाला कत्था

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-kattha-ke-benefits-in-hindi-katha-khane-se-kya-fayda-hota-hai-local18-9064311.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 07 October 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:October 07, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img