Wednesday, October 1, 2025
29 C
Surat

सिर्फ स्वाद ही नहीं, मशरूम कैसे बदल सकता है आपकी सेहत, इम्यूनिटी और मूड को बनाए बेहतर, जानें फायदे – Uttarakhand News


Last Updated:

मशरूम स्वाद और सेहत से भरपूर होता है. इसमें मिनरल्स, विटामिन बी, डी, के, पोटैशियम, कॉपर, आयरन और सेलेनियम पाए जाते हैं. इसे सब्जी, सलाद और सूप में इस्तेमाल किया जा सकता है. वजन घटाने और तनाव कम करने में यह मददगार है, इसलिए इसे अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए. आइए जानते है इसके फायदे..

Helpful in relieving stress

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव एक आम समस्या बन गई है. मशरूम में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाते हैं और मानसिक शांति प्रदान करते हैं. इसका नियमित सेवन मूड को बेहतर बनाने और मानसिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने में मददगार है. विशेषज्ञों का मानना है कि डाइट में मशरूम शामिल करने से डिप्रेशन और एंग्जायटी जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है. 

Strengthens immunity

अगर आप बार-बार बीमार पड़ते हैं या मौसमी इंफेक्शन जल्दी पकड़ लेते हैं, तो मशरूम आपके लिए फायदेमंद है. इसमें मौजूद बीटा-ग्लूकन इम्यून सिस्टम को एक्टिव करता है और शरीर को संक्रमण से लड़ने की क्षमता देता है. साथ ही, इसमें विटामिन डी और मिनरल्स होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को और मजबूत बनाते हैं. 

Keeps the heart healthy

दिल की सेहत के लिए डाइट पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. मशरूम में पोटैशियम और फाइबर मौजूद होता है, जो कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने और ब्लड प्रेशर को बैलेंस रखने में मदद करता है. इसके नियमित सेवन से हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा कम हो सकता है. जो लोग हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करना चाहते हैं, उनके लिए मशरूम एक बेहतरीन विकल्प है. 

Effective in weight loss

अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो मशरूम आपकी डाइट का हिस्सा होना चाहिए. यह कम कैलोरी और हाई फाइबर वाला फूड है, जो लंबे समय तक पेट भरा रखता है. इससे ओवरईटिंग की समस्या कम होती है और शरीर की फैट बर्निंग प्रक्रिया तेज होती है. हेल्दी तरीके से वजन घटाने वालों के लिए मशरूम एक परफेक्ट डाइट ऑप्शन है. 

Gives power pack of nutrition to the body

मशरूम को सुपरफूड कहा जाता है. क्योंकि इसमें विटामिन बी, डी, पोटैशियम, कॉपर, आयरन और सेलेनियम जैसे जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं. यह न केवल शरीर को एनर्जी देता है बल्कि हड्डियों को मजबूत बनाता है और स्किन के लिए भी फायदेमंद है. मशरूम को सलाद, सूप या सब्जी के रूप में खाने से शरीर को पोषण का पूरा पैकेज मिलता है. 

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ये सुपरफूड है कमाल का, जानें किसे और कैसे करना चाहिए मशरूम का सेवन


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-mushroom-superfood-benefits-for-stress-immunity-and-weight-loss-know-mushroom-khane-ke-fayde-local18-ws-kl-9580044.html

Hot this week

Topics

Karwa Chauth 2025 date। करवा चौथ 2025 मुहूर्त

Last Updated:October 01, 2025, 15:26 ISTKarwa Chauth 2025:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img