बीकानेर:- वैसे तो आपने कई सब्जियां देखी और खाई होंगी, लेकिन कभी आपने राजस्थान की सबसे महंगी और साइज में सबसे छोटी सब्जी खाई है. आज Bharat.one आपको इस सब्जी के बारे में बताने वाला है. राजस्थान की देशी सब्जी केर इन दिनों यहां के रेतीले इलाकों में उगने वाली सबसे महंगी सब्जी बन गई है. हालांकि इस केर की खेती नहीं होती, यह सब्जी प्राकृतिक तरीके से पेड़ों पर उगती है और इसे पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है. खासकर राजस्थान की शाही सब्जियों में शामिल किया जाता है. यह सब्जी इन दिनों केरटो पेड़ की झाड़ियों में उगने लग गया है. यह केर कई सालों तक खराब नहीं होता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-vegetable-most-expensive-royal-grows-on-trees-forest-cure-of-many-body-disease-ayurvedic-benefits-2-8737894.html