Monday, September 22, 2025
25.9 C
Surat

सुबह-सुबह खाली पेट ये खाएं और हफ्तेभर में पेट की दिक्कतों से पाएं राहत, जानें इसके फायदे – Uttarakhand News


Last Updated:

करी पत्ता प्राकृतिक फाइबर से भरपूर होता है. सुबह खाली पेट 8–10 पत्ते चबाने से पेट साफ रहता है और कब्ज की समस्या धीरे-धीरे खत्म हो जाती है. यह आंतों की गतिशीलता को बढ़ाता है और पाचन क्रिया को सक्रिय करता है. आइए जानते है इसके लाजवाब फायदे…

Get relief from constipation

करी पत्ता प्राकृतिक फाइबर से भरपूर होता है. सुबह खाली पेट 8–10 पत्ते चबाने से पेट साफ रहता है और कब्ज की समस्या धीरे-धीरे खत्म हो जाती है. यह आंतों की गतिशीलता को बढ़ाता है और पाचन क्रिया को सक्रिय करता है. नियमित सेवन से पेट हल्का और आरामदायक महसूस होता है.

Treatment of acidity and gas

आजकल बदलती दिनचर्या और खानपान के कारण एसिडिटी आम समस्या बन गई है. करी पत्ते का सेवन पेट में बने अतिरिक्त अम्ल को संतुलित करता है. यह गैस की समस्या को भी दूर करता है और भोजन को सही तरीके से पचने में मदद करता है.

Relief from indigestion and heaviness

करी पत्ता अपच को दूर करने में कारगर माना जाता है. इसमें मौजूद प्राकृतिक यौगिक भोजन को आसानी से पचने योग्य बनाते हैं. इससे पेट में भारीपन और जलन की समस्या कम होती है और पेट को ठंडक व आराम भी मिलता है.

Natural way to detox

करी पत्ता शरीर से विषैले तत्व बाहर निकालने में मदद करता है. इसके सेवन से आंतों की सफाई होती है और खून शुद्ध होता है. सुबह-सुबह इसे चबाना शरीर को डिटॉक्स करने का सबसे आसान और प्राकृतिक तरीका माना जाता है.

Keeps the liver healthy

करी पत्ते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एल्कलॉइड्स लिवर को मजबूत बनाते हैं. यह लिवर की कार्यक्षमता बढ़ाकर पाचन तंत्र को बेहतर करता है. साथ ही, यह फैटी लिवर की समस्या को कम करने में भी सहायक होता है.

Increases immunity

करी पत्ते में विटामिन A, C और आयरन जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं. ये शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाते हैं. नियमित सेवन करने वालों को बार-बार बीमारियां नहीं घेरतीं और शरीर लंबे समय तक स्वस्थ बना रहता है.

Beneficial in diabetes

करी पत्ते का सेवन ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करने में मदद करता है. आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. ऐजल पटेल ने Bharat.one को बताया कि इसमें मौजूद तत्व इंसुलिन की संवेदनशीलता बढ़ाते हैं. डायबिटीज के मरीजों को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए.

Helpful in weight loss

करी पत्ता मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और फैट बर्न करने में मदद करता है. इसे नियमित खाने से वजन नियंत्रित रहता है. खासकर सुबह खाली पेट इसका सेवन पेट और कमर की चर्बी घटाने में सहायक होता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ये आदत अपनाएं और हफ्तेभर में पेट की दिक्कतों से पाएं राहत, जानें तरीका


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-eating-curry-leaves-affects-stomach-liver-diabetes-weight-know-more-benefits-local18-ws-kl-9652608.html

Hot this week

Topics

Sharadiya Navratra special importance of Maharatri Nisha Puja

Last Updated:September 22, 2025, 21:39 ISTMaharatri Nisha Puja...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img