Wednesday, October 1, 2025
25.1 C
Surat

सुहागरात पर 75 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम, डॉक्टर से जानें मौत की संभावित वजह, किनको रहना चाहिए सावधान


मौत हर उस व्यक्ति के लिए एक अटल सत्य है, जिसने जन्म लिया है.यही जीवन का अंतिम पड़ाव है, जिसे कोई टाल नहीं सकता है. लेकिन, कुछ लोगों की मौत चर्चा का विषय बन जाती है. जी हां, ऐसा ही एक मौत का मामला यूपी के जौनपुर से सामने आया है. इसको जिसने सुना, हैरान रह गया. मामला 75 साल के बुजुर्ग संगरू राम की मौत से जुड़ा है. खबर है कि, संगरू राम ने पत्नी की मौत के बाद 35 साल की महिला से शादी की. यहां तक सबकुछ ठीक रहा. लेकिन, सुहागरात के बाद ही उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई. सुबह होते-होते बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया. इस तरह मौत के बाद लोगों में तमाम तरह की चर्चाएं हैं. मौत की एक वजह फिजिकल रिलेशन को भी माना जा रहा है.

अब सवाल है कि, बढ़ती उम्र में संबंध बनाना करना सही? क्या सच में फिजिकल रिलेशन बनाने से किसी बुजुर्ग की मौत हो सकती है? सुहागरात के बाद किन कारणों से हो सकती मौत? अगर हनीमून के दौरान कुछ परेशानी दिखें तो क्या करना चाहिए? किन लोगों को सबसे ज्यादा सावधानी की जरूरत? इस बारे में Bharat.one को बता रही हैं देश की चर्चित साइंटिस्ट और यौन हेल्थ केयर एजुकेटर डॉ. तान्या नरेंद्र-

बुजुर्ग की मौत पर क्या बोलीं डॉ. तान्या नरेंद्र

डॉक्टर की मानें तो, अगर किसी को कोई अंडरलाइन प्रॉब्लम्स नहीं है तो सेक्स अपने आप में सुरक्षित हो सकता है. सेक्स एक तरह की फिजिकल एक्टिविटीज की तरह है, जो हार्ट रेट बढ़ाएगा, बीपी बढ़ाएगा, आपकी ब्रीथिंग फास्ट हो जाएगी. अगर आपको कोई और दिक्कत है तो परेशानी दोगुनी होने में देर नहीं लगेगी. रही मौत की तो संगरू राम को जरूर कोई न कोई गंभीर समस्या रही होगी.

क्या बुढ़ापे में संबंध बनाने से जा सकती जान?

सुहागरात के बाद किसी बुजुर्ग की मौत होना दुर्लभ है, लेकिन असंभव भी नहीं है. ये रिस्क उन व्यक्तियों में अधिक होता है, जिनकी सेहत पहले से कमजोर हो या उसे दिल से जुड़ी बीमारियां हों. जिसकी कोई मेडिकल हिस्ट्री नहीं है तो कोई परेशानी नहीं होगी. दरअसल, यौन क्रिया के दौरान शरीर पर शारीरिक तनाव बढ़ जाता है. इससे दिल की धड़कन तेज हो जाती है, ब्लड प्रेशर बढ़ता है और नर्वस सिस्टम सक्रिय होता है. बुज़ुर्गों में इस तरह का बदलाव होने से उनके जीवन के लिए घातक साबित हो सकते हैं.

बढ़ती उम्र में सुहागरात के बाद मौत के कारण?

दिल का दौरा (Heart Attack): एक्सपर्ट के मुताबिक, बढ़ती उम्र में संबंध बनाने से दिल का दौरा पड़ सकता है. हालांकि, ये सभी में हो ऐसा संभव नहीं है. दरअसल, उम्र बढ़ने के साथ-साथ धमनियां संकरी होने लगती हैं. ऐसे में यौन क्रिया के दौरान दिल की धड़कन और ब्लड प्रेशर बढ़ता है. ऐसी स्थिति में दिल को ऑक्सीजन की जरूरत बढ़ जाती है, जो पूरी न हो तो अटैक हो सकता है.

अनियमित धड़कन (Arrhythmia): बढ़ती उम्र में अनियमित धड़कन की वजह से भी मौत संभव है. बता दें कि, यौन उत्तेजना और तनाव से धड़कन गड़बड़ा सकती है, जिससे अचानक मौत संभव है. हालांकि, ये परेशानियां कम शारीरिक गतिविधियां करने वालों में अधिक देखी जाती हैं.

उत्तेजना से शरीर थकना(Overexertion): शारीरिक रूप से कमजोर व्यक्ति उत्तेजना या अत्यधिक प्रयास से थक जाते हैं. जो कई बार मौत का कारण बन सकता है. इसके एक बड़ा कारण ये है कि, कई सालों बाद सेक्स करने की कोशिश करना. यही प्रयास कई बार बुढ़ापे में मौत की वजह बन सकता है.

इरेक्टाइल डिसफंक्शन की दवाओं का असर: संबंध बनाने के लिए इरेक्टाइल डिसफंक्शन जैसी दवाओं का सेवन भी जानलेवा हो सकता है. जैसे यदि किसी बुज़ुर्ग ने वियाग्रा जैसी दवा ली और साथ में दिल की नाइट्रेट्स ले रहा था, (Viagra + Heart Medicine). तो ऐसे में BP अचानक गिर सकता है, जिससे मौत हो सकती है.

किन मामलों में सावधान रहें?

अगर बुज़ुर्ग व्यक्ति को इनमें से कुछ है तो यौन क्रिया से पहले डॉक्टर से सलाह लेना ज़रूरी है. जैसे- हाई ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, डायबिटीज़, सांस की बीमारी, हाल ही में हार्ट अटैक आया हो, मोटापा, धूम्रपान और शराब आदि का अधिक सेवन.

सेक्स के दौरान परेशानी महसूस होने पर क्या करें

डॉक्टर की मानें तो शारीरिक संबंध बनाते समय अगर किसी को चेस्ट में पेन होने लगे, चक्कर आने लगे, सांस फूलने लगे. यानी तबीयत ठीक न लगने लगे तो कुछ वक्त रुक जाना चाहिए. अगर स्टॉप करने के बाद भी परेशानी कम नहीं होती दिख रही है तो डॉक्टर से मिलें.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-jaunpur-sangru-ram-dies-after-wedding-night-raising-physical-relationship-know-possible-cause-of-death-as-per-doctor-tanya-narendra-ws-kln-9687143.html

Hot this week

Topics

Dussehra Festival Varanasi। दशहरा वाराणसी

Dussehra Festival Varanasi: दशहरा का त्योहार हर साल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img