Friday, September 26, 2025
30 C
Surat

सेहत का खजाना है नेपाल का ये ट्रेडिशनल बर्तन, बस इसका इस्तेमाल और डायबिटीज, हाई बीपी होगा छूमंतर!


Last Updated:

vijaysar lakdi ke fayde: देहरादून में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में गणेश बोहरा ने नेपाल के विजयसार वृक्ष से बने अमखरा बर्तन का प्रदर्शन किया. यह बर्तन डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और जोड़ों के दर्द में लाभका…और पढ़ें

X

सेहत

सेहत का खजाना है नेपाल का यह ट्रेडिशनल बर्तन 

हाइलाइट्स

  • नेपाल के विजयसार वृक्ष से बने अमखरा बर्तन सेहत के लिए फायदेमंद हैं.
  • डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और जोड़ों के दर्द में लाभकारी है अमखरा बर्तन.
  • देहरादून में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में अमखरा बर्तन का प्रदर्शन.

देहरादून: इन दिनों देहरादून के रेंजर ग्राउंड में इंडो-नेपाल इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है, जहां नेपाल से आए गणेश बोहरा एक अनोखा बर्तन लेकर पहुंचे हैं. यह बर्तन खास इसलिए है क्योंकि इसे नेपाल में पाए जाने वाले वृक्ष “विजयसार” से बनाया गया है, और इसे “अमखरा” कहा जाता है. यह बर्तन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, और लोग पुराने समय से इसका इस्तेमाल करते आ रहे हैं.
गणेश बोहरा ने Bharat.one से खास बताया कि वह इस खास “अमखरा” बर्तन को लेकर देहरादून आए हैं, जिसमें पानी पीने से सेहत को कई फायदे होते हैं. उन्होंने बताया कि नेपाल में यह मान्यता है कि इस बर्तन में रातभर पानी भर कर रखा जाता है और फिर सुबह खाली पेट इसे पीने से डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, और जोड़ों के दर्द जैसी समस्याएं दूर हो जाती हैं. इसका वैज्ञानिक नाम Pterocarpus marsupium है. गणेश ने कहा कि वह अपने इस पारंपरिक बर्तन को न सिर्फ भारत में, बल्कि तिब्बत और चीन में भी प्रदर्शित कर चुके हैं. देहरादून से पहले, वह दिल्ली, कोलकाता और अन्य राज्यों में भी अपने बर्तन का प्रदर्शन कर चुके हैं. खास बात यह है कि चीन में इस बर्तन को बहुत पसंद किया गया था और वहां इसे खरीदा भी गया था. गणेश ने बताया कि उनके इस पारंपरिक बर्तन की विदेशों में भी डिमांड है. इसके बाद उन्होंने अपने इस व्यापार को विश्व स्तर पर फैलाने का निर्णय लिया.

विजयसार की लकड़ी दवा का काम करती है
गणेश ने बताया कि विजयसार की लकड़ी में औषधीय गुण होते हैं. यह पेड़ नेपाल के अलावा भारत के हिमालयी क्षेत्र में भी पाया जाता है. भारत में इसे मलबार कीनो भी कहा जाता है. इस पेड़ की लकड़ी में एंटी-हाइपरलिपिडिक गुण होते हैं. विजयसार की लकड़ी से बने बर्तनों में पानी पीने से श्वसन रोग जैसे अस्थमा, खांसी, ब्रोंकाइटिस को दूर किया जा सकता है. इसके अलावा, लीवर रोग, मूत्र रोग और डायरिया जैसी समस्याओं के इलाज के लिए भी इस बर्तन में रखा पानी पीने की सलाह दी जाती है. उन्होंने बताया कि यह बर्तन कई सालों तक चलता है और इसमें रखा पानी अगर रातभर रखा जाए तो सुबह इसका रंग बदल जाता है. इस बर्तन की कीमत लगभग 900 रुपये प्रति गिलास है.

homelifestyle

सेहत का खजाना है नेपाल का ये ट्रेडिशनल बर्तन, बस इसका इस्तेमाल और डायबिटीज….


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-this-traditional-utensil-of-nepal-is-a-treasure-of-health-local18-9120409.html

Hot this week

सिंघाड़े के आटे और कुट्टू के आटे में अंतर व्रत के लिए फायदे.

Food, व्रत के दिनों में सिंघाड़े के आटे...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img