Tuesday, December 9, 2025
25 C
Surat

सेहत का वरदान है ग्रीन टी लेकिन थोड़ी सी असावधानी बढ़ा सकता है पेट का बवंडर, फायदे के बजाय हो सकता है नुकसान, जानिए क्यों


Last Updated:

Green tea side Effects: ग्रीन टी पीना सेहत के लिए अमृत समान है लेकिन थोड़ी सी लापरवाही सेहत में दीमक लगा सकती है. इसलिए यह जानना जरूरी है कि ग्रीन टी को कब पीना चाहिए किस कंडीशन में पीना चाहिए और इससे क्यों नुकसान हो सकता है.

सेहत का वरदान है ग्रीन टी लेकिन थोड़ी सी असावधानी बढ़ा सकता है पेट का बवंडरग्रीन टी सही तरीके से नहीं पीने के नुकसान.

Green tea side Effects: अक्सर कहा जाता है कि यदि आप दूध वाली चाय पीते हैं तो इसकी जगह ग्रीन टी पीजिए. वाकई ग्रीन टी सेहत के लिए वरदान होती है. आयुर्वेद में ग्रीन टी को एक असरदार टॉनिक माना जाता है. इसे पाचन सुधारने, मन को शांत रखने और शरीर के टॉक्सिन को बाहर निकालने वाला पेय बताया गया है. विज्ञान भी इस बात की पुष्टि करता है कि ग्रीन टी में मौजूद कैटेचिन नाम के एंटीऑक्सीडेंट शरीर को सुरक्षा प्रदान करते हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में ग्रीन टी बेहद पॉपुलर हो रही है. लेकिन अक्सर एक छोटी-सी गलती भी इस चमत्कारिक पेय के लाभों को आधा कर देती है. कई बार लोग इसे ऐसे तरीके से पीते हैं, जिससे फायदे के बजाय शरीर को नुकसान होने लगता है. ऐसे में ग्रीन टी का सही तरीका जानना बेहद जरूरी है.

ज्यादा गर्म पीने से नुकसान

ग्रीन टी पीने की सबसे बड़ी गलती है यह कि कुछ लोग इसे बहुत गर्म ग्रीन टी पीते हैं. आयुर्वेद कहता है कि अत्यधिक गर्म पेय अम्ल पित्त को बढ़ाता है. यानी पेट में तेज जलन और भारीपन का कारण बन सकते हैं. विज्ञान भी मानता है कि बहुत गर्म तरल गले की परत को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे सूजन या खराश जैसा एहसास होने लगता है. जब ग्रीन टी बहुत गर्म होती है तो उसके एंटीऑक्सीडेंट का भी शरीर को लाभ नहीं मिलता. बेहतर यही है कि ग्रीन टी को थोड़ा ठंडा करके ही पिया जाए ताकि उसका स्वाद भी उभरकर आए और पेट भी शांत रहे.

खाली पेट पीना नुकसान

खाली पेट ग्रीन टी पीना भी गलत है. आयुर्वेद के अनुसार खाली पेट कसैला पेय नहीं लेना चाहिए, क्योंकि यह वात और पित्त दोनों को असंतुलित करता है. विज्ञान के अनुसार ग्रीन टी में मौजूद कैफीन पेट में एसिड का स्तर बढ़ा सकती है जिससे गैस या हल्की ऐंठन हो सकती है. जब पेट में भोजन न हो तो यह एसिड सीधे पाचन तंत्र को परेशान करता है. इसलिए हमेशा हल्का नाश्ता या कुछ बिस्कुट खाकर ही ग्रीन टी लेना बेहतर होता है ताकि पेट संतुलित रहे.

चीनी मिलाने से भी नुकसान

कुछ लोग स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें चीनी या दूध मिला देते हैं, लेकिन यह भी सेहत के लिहाज से सही नहीं माना जाता. आयुर्वेद में कहा गया है कि ग्रीन टी की तासीर हल्की और शीतल होती है, जबकि चीनी भारी और गरम करने वाली होती है. दोनों का मेल पाचन को धीमा कर देता है. दूसरी तरफ, दूध मिलाने से चाय के एंटीऑक्सीडेंट प्रोटीन के साथ बंध जाते हैं,जिससे शरीर उन्हें पूरी तरह अवशोषित नहीं कर पाता. बिना किसी मिलावट के बनी ग्रीन टी ही शरीर को पूरी तरह लाभ पहुंचाती है.

ज्यादा पीना भी नुकसानदेह

लोगों में ऐसी धारणा भी है कि दिन में कई कप ग्रीन टी पीने से वजन जल्दी घटेगा या शरीर अत्यधिक डिटॉक्स हो जाएगा. ये पूरी तरह गलत है. आयुर्वेद में किसी भी चीज का अति सेवन दोष वृद्धि का कारण माना गया है. वहीं वैज्ञानिक अध्ययनों में पाया गया है कि अधिक कैफीन शरीर में बेचैनी, दस्त या पेट दर्द पैदा कर सकता है. बहुत ज्यादा ग्रीन टी लेने से आयरन अवशोषित करने की क्षमता भी कम हो सकती है, जिससे कमजोरी महसूस हो सकती है. इसलिए दिन में दो या तीन कप ही पर्याप्त हैं ताकि शरीर संतुलित तरीके से फायदे ले सके. इनपुट -आईएएनएस

About the Author

authorimg

Lakshmi Narayan

Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at Bharat.one. His role blends in-dep…और पढ़ें

homelifestyle

सेहत का वरदान है ग्रीन टी लेकिन थोड़ी सी असावधानी बढ़ा सकता है पेट का बवंडर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-green-tea-is-boon-of-health-but-little-carelessness-can-harmful-for-your-stomach-know-why-9945259.html

Hot this week

Topics

Bathroom towel hygiene। तौलिया सूखाने के उपाय

Bathroom Towel Hygiene : क्या आप नहाने के...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img