नागफनी के फायदे: नागफनी का पौधा होता तो बेहद कांटेदार है, लेकिन बहुत फायदेमंद चीज है. यह पौधा अधिकतर बंजर जमीन पर उगता है. स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. आर.पी. परौहा ने बताया कि नागफनी में प्राकृतिक रूप से दर्दनाशक तत्व मौजूद होते हैं. नागफनी में एंटीसेप्टिक के साथ-साथ एंटी इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं. नागफनी के पत्तों को अच्छी तरह पीसकर जोड़ों पर लगाने से जोड़ों में हुई सूजन ठीक होता है. साथ ही जोड़ो में होने वाली जलन और दर्द से भी राहत मिलता है. नागफनी के कांटे और पत्तों को अच्छी तरह कूट कर चूर्ण बनाने के बाद फुंसी फोड़े बालतोड़ में लगाने से एक से दो दिन में पक जाएगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/videos/lifestyle/health-nagfani-ke-fayde-nopal-cactus-is-beneficial-for-health-home-remedy-joint-pain-local18-9949588.html








