Sunday, November 2, 2025
25 C
Surat

सेहत के लिए कुदरती तोहफा हैं ये छोटे बीज, तन और मन दोनों को रखते हैं संतुलित, जानिए इसके बड़े फायदे


Last Updated:

Benefits of Coriander Seeds: धनिया भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो त्रिदोषहर औषधि है. इसके बीज और पत्ते पाचन, त्वचा, दिल, ब्लड शुगर और मानसिक शांति के लिए लाभकारी हैं.

सेहत के लिए कुदरती तोहफा हैं ये छोटे बीज, तन और मन दोनों को रखते हैं संतुलितसेहत के लिए संजीवनी हैं ये छोटे-छोटे बीज. (AI)

Benefits of Coriander Seeds:  धनिया भारतीय रसोई का एक अहम हिस्सा है जो अक्सर हमारी रसोई में मसाले के रूप में नजर आता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धनिया केवल स्वाद बढ़ाने का काम नहीं करता, बल्कि यह एक अद्भुत औषधि भी है? आयुर्वेद में इसे त्रिदोषहर माना गया है, जो वात, पित्त और कफ तीनों दोषों को संतुलित करने में मदद करता है. धनिया में कूलिंग और डिटॉक्सिफाइंग गुण होते हैं, जो शरीर को ठंडक प्रदान करते हैं. यह पाचन, त्वचा, दिल और यहां तक कि मानसिक शांति के लिए भी बेहद लाभकारी है. इसको आप किसी भी रूप में खा सकते हैं. अब सवाल है कि आखिर धनिया सेहत के लिए कैसे फायदेमंद? धनिया का कौन-कौन सा भाग सेहत के लिए फायदेमंद? आइए जानते हैं इस बारे में-

बीज और पत्ते दोनों सेहत के लिए औषधि

धनिया के बीज और पत्ते दोनों ही औषधि के रूप में काम करते हैं. अगर आपको पेट की समस्याएं हैं, जैसे गैस, जलन या अपच, तो धनिया का सेवन तुरंत राहत दिला सकता है. रात को एक चम्मच धनिया बीज भिगोकर सुबह उसका पानी छानकर पीने से पेट हल्का और ठंडा महसूस होता है. वहीं, मूत्राशय में जलन के लिए भी धनिया बेहद फायदेमंद है. दो चम्मच धनिया बीज उबालकर उसका पानी पीने से जलन और दर्द में राहत मिलती है.

धनिया बीज के सेहत लाभ

– धनिया शरीर की अतिरिक्त गर्मी को निकालता है और पित्त दोष को संतुलित करता है. अगर आपको शरीर की गर्मी या सिर में जलन की समस्या है, तो रोजाना धनिया जल पीने से आराम मिलता है.

– महिलाओं के लिए भी यह औषधि का काम करता है. गर्भाशय की सूजन जैसी समस्याओं में धनिया के पानी का सेवन फायदेमंद होता है.

– इसके अलावा, धनिया ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है और दिल के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है. यह खराब कोलेस्ट्रॉल को घटाकर अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है.

– त्वचा के लिए भी धनिया बहुत लाभकारी है, क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी सेप्टिक गुण होते हैं जो मुहांसे और दाग-धब्बे कम करते हैं. धनिया का सेवन सिरदर्द और तनाव से राहत दिलाता है और यह शरीर को संक्रमणों से भी बचाता है.

authorimg

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सेहत के लिए कुदरती तोहफा हैं ये छोटे बीज, तन और मन दोनों को रखते हैं संतुलित


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-5-medicinal-health-benefits-of-coriander-seeds-for-digestion-skin-and-heart-dhaniya-ke-fayde-in-hindi-ws-ln-9799722.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img