Last Updated:
Bird Flu Prevention Tips: सोलापुर में छत्रपति संभाजी तालाब और किला बाग क्षेत्र में कौवे, चील और बतखों में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. इस दौरान चिकन और अंडे खाने को लेकर पशु संवर्धन उपायुक्त डॉ. विशाल येवले ने ज…और पढ़ें

सोलापुर में बर्ड फ्लू
हाइलाइट्स
- सोलापुर में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई.
- प्रभावित क्षेत्रों में चिकन की दुकानों को बंद किया गया.
- मांस और अंडे अच्छी तरह पकाकर खाएं.
सोलापुर: महाराष्ट्र के सोलापुर के छत्रपति संभाजी तालाब और किला बाग क्षेत्र में कवाले, घारी, बडकन्ना पक्षियों में बर्ड फ्लू का संक्रमण पाया गया है. इसके बाद, जिला मजिस्ट्रेट कुमार आशीर्वाद (District Magistrate Kumar Ashirwad) ने प्रशासन को बर्ड फ्लू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए उठाए गए निवारक उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने के सख्त आदेश दिए हैं.
‘बर्ड फ्लू को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है’
इस दौरान चिकन और अंडे खाने को लेकर पशु संवर्धन उपायुक्त (Deputy Commissioner of Animal Husbandry) डॉ. विशाल येवले ने कहा कि सोलापुर शहर और जिले के नागरिकों को बर्ड फ्लू को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. हालांकि, प्रभावित क्षेत्रों में चिकन की दुकानों को बंद कर दिया गया है. इन क्षेत्रों से चिकन नहीं खरीदना चाहिए. बर्ड फ्लू का संक्रमण मुर्गियों के साथ अन्य पालतू जानवरों में भी हो सकता है. इसलिए सवाल उठता है कि चिकन और अन्य पालतू जानवरों का मांस खाना चाहिए या नहीं.
अंडे उबालकर खाएं
डॉ. विशाल येवले ने कहा है कि अगर मांस सही तरीके से पकाया गया हो तो उसे खाना सुरक्षित है. किसी भी जगह से चिकन खरीदने के बाद उसे 100 डिग्री तापमान पर अच्छी तरह पकाकर खाएं. अंडे उबालकर खाएं. कच्चा मांस या अधपका मांस खाने से बचें. साथ ही, पका हुआ खाना और कच्चा मांस अलग-अलग रखें. प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें.
ये चीज है बादाम से भी ज्यादा ताकतवर! 3.5 गुना कैल्शियम, हड्डियां होंगी स्टील जैसी मजबूत
सोलापुर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है
कुछ दिन पहले सोलापुर के छत्रपति संभाजी महाराज तालाब क्षेत्र और किला बाग क्षेत्र में कौवे, चील और बतखों की मौत हुई थी. इन असामान्य मौतों का कारण बर्ड फ्लू पाया गया है. इसलिए सोलापुर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लैबोरेटरी से रिपोर्ट प्राप्त हुई है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-bird-flu-outbreak-in-solapur-should-you-avoid-meat-and-eggs-doctor-advice-sa-local18-9119684.html