Sunday, October 5, 2025
26 C
Surat

सौ मर्ज की एक दवा है यह जड़ी-बूटी! कई बीमारियों का जड़ से कर देती है सफाया, जानें उपयोग


Last Updated:

Laxman Booti Health Benefits: बहराइच के सलीम चूर्ण वाले लक्ष्मण बूटी बेचते हैं, जो कई बीमारियों को ठीक करने में उपयोगी है. इसकी कीमत ₹1000 प्रति किलोग्राम है. इसे संजीवनी बूटी के नाम से भी जाना जाता है.

X

लक्ष्मण

लक्ष्मण बूटी!

बहराइच: बड़ी ही विचित्र है लक्ष्मण बूटी. पानी में डालने पर हो जाती है पान के पत्ते की तरह हरी. दरअसल इस जड़ी बूटी को लक्ष्मण बूटी के अलावा और भी कई नाम से जाना जाता है, जिसका इस्तेमाल कई बीमारियों  को ठीक करने में किया जाता है. बहराइच जिले में रहने वाले सलीम चूर्ण वाले इस बूटी को बेचने का काम करते हैं. जिसकी कीमत की बात करें तो लोग अलग-अलग कीमत में इसकी बिक्री करते हैं, लेकिन सलीम ₹1000 प्रति किलोग्राम के हिसाब से इस जड़ी बूटी को बेचने का काम करते हैं. यह सौ मर्ज की एक दवा है.

गजब की यह जड़ी-बूटी!

लक्ष्मणा का पौधा आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों में से एक माना जाता है. जिसको संजीवनी बूटी के नाम से भी जाना जाता है. बहराइच के सलीम चूर्ण वाले के अनुसार इसका सेवन करके कई तरह की बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है. वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार इस पौधे को लगाने और घर में सही दिशा में रखने से सुख-समृद्धि और धन-वैभव की प्राप्ति होती है. वहीं अगर सेवन की बात करें तो इसका सेवन करना बेहद आसान है. रात को इसको पानी में भिगो दिया जाता है और फिर सुबह पीसकर इसका सेवन किया जाता है.

बीमारियों में रामबाण!
आयुर्वेदिक के जानकार सलीम के यहां दादा, परदादा के जमाने से जड़ीबूटियों का काम होता आ रहा है. सलीम ने Bharat.one से बात करते हुए बताया कि लक्ष्मणा पेड़ का वानस्पतिक नाम है. ऐसे ही इपोमिया सेपियारिया पौधे भी कई बीमारियों के काम में आते हैं.सलीम ने बताया कि लक्ष्मणा पेड़ की दो प्रजातियां मिलती हैं.सफेद फूल वाली को श्वेत कंटकारी कहा जाता है और इसको गुजराती में हनुमान बेल के नाम से भी जाना जाता है.

homelifestyle

सौ मर्ज की एक दवा है यह जड़ी-बूटी! कई बीमारियों का जड़ से कर देती है सफाया

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-laxman-booti-miraculous-herb-benefits-uses-local18-9181790.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img