Thursday, November 20, 2025
19.7 C
Surat

स्किन हो रही डल… लगातार खोती जा रही चमक? इस चीज का रस ऐसे करें यूज, चेहरे पर आएगा गजब का निखार


Last Updated:

Lemon juice in bath water: हेल्दी स्किन की चाहत हर किसी की होती है. लेकिन, कुछ कारणों से स्किन की डल होने लगती है. नींबू का रस नहाने के पानी में मिलाने से एक्ने, खुजली, डैंड्रफ और बॉडी स्मैल जैसी स्किन समस्याओं में राहत मिल सकती है.

स्किन हो रही डल... लगातार खोती जा रही चमक? इस चीज का रस यूज करने से होगा लाभडल हो रही स्किन में जान डाल देंगे ये आसान टिप्स. (AI)

Lemon juice in bath water: हेल्दी स्किन की चाहत हर किसी की होती है. लेकिन, कुछ कारणों से स्किन की डल होने लगती है. इससे निजात पाने के लिए लोग तमाम महंगे प्रॉडक्ट आदि यूज करते हैं. लेकिन, कुछ साधारण चीजें अधिक असरदार हो सकती हैं. विटामिन सी से भरपूर नींबू इनमें से एक है. इस रस एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जिससे कई परेशानियों से बचाव हो सकता है. यही वजह है कि ज्यादातर लोग नींबू को डाइट में जरूर शामिल करते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि नींबू के रस का यूज नहाने के पानी में भी किया जा सकता है. ऐसा करने से डैंड्रफ, खुश्की और खुजली से निजात मिल सकती है. आइए जानते हैं कि आखिर नींबू स्किन के लिए कैसे फायदेमंद? पानी में नींबू का रस मिलाकर नहाने से क्या होगा? स्किन प्रॉब्लम्स दूर करने के लिए नींबू के रस का कैसे करें यूज? जानिए पूरी बात-

पानी में नींबू का रस मिलाकर नहाने से क्या होगा

एक्ने से छुटकारा: नींबू का रस एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जो कि स्किन में दाने और एक्ने की समस्या को कम कर सकता है. ऐसे में जब पानी में नींबू का रस मिलाकर स्नान करेंगे तो कई लाभ हो सकते हैं. इसके अलावा, ये एंटीफंगल भी है जो कि दाद-खाद-खुजली जैसी किसी भी फंगल इंफेक्शन में भी कारगर है. तो, जब आप नींबू के रस को नहाने के पानी में मिलाकर इस्तेमाल करते हैं तो ये स्किन की कई समस्याओं से बचाव में मददगार है.

त्वचा के पोर्स खोले: नींबू का रस देसी क्लींजर है क्योंकि इसमें विटामिन सी होता है और ये विटामिन आपकी स्किन को अंदर से साफ करता है. नींबू का रस आपके पोर्स को साफ करता है और ऑयल की भी सफाई में मददगार है. इससे सारे पोर्स अंदर से साफ रहते हैं, दाने नहीं होते और स्किन की कई समस्याओं से बचाव होता है.

बॉडी की स्मैल मिटाए: नींबू का रस शरीर की बदबू को दूर करता है. ये पसीने की गंध से लड़ने और इन्हें दूर करने में मदद करता है. दरअसल, ये पसीने का कारण बनने वाले बैक्टीरिया को बेअसर कर देता है और फिर शरीर की बदबू को दूर करता है. तो, बस नहाने के पानी में नींबू का रस मिलाएं और फिर इस पानी से नहाएं. ये हमेशा कारगर तरीके से काम करता है.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

authorimg

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

स्किन हो रही डल… लगातार खोती जा रही चमक? इस चीज का रस यूज करने से होगा लाभ


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-mixing-nimbu-juice-in-bath-water-bathing-after-mixing-it-in-water-makes-skin-shiny-ws-kl-9875877.html

Hot this week

Topics

aaj ka Vrishchik rashifal 21 November 2025 Scorpio horoscope in hindi

Last Updated:November 21, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img