Saturday, November 8, 2025
24 C
Surat

हड्डियों को मजबूत बनाना है आसान, रोजाना खाएं अंजीर और दूध, जानें इसके लाजवाब फायदे – Uttar Pradesh News


Last Updated:

हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी से कई तरह की बीमारियां फैल सकती हैं. ऐसे में अंजीर का सेवन बेहद फायदेमंद साबित होता है क्योंकि यह कई आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर होता है. खासकर अगर अंजीर को दूध के साथ रोजाना खाया जाए तो यह हड्डियों को मजबूत बनाने, पेट और त्वचा से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद करता है.

कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है अंजीर

अंजीर पाचन तंत्र को सुधारने और हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है. यह हृदय के लिए भी फायदेमंद है. अंजीर में फाइबर, पोटैशियम, कैल्शियम और आयरन जैसे कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं. रोजाना अंजीर खाने से कब्ज और ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं कम होती हैं और इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है. इसके अलावा, यह वजन घटाने और त्वचा के लिए भी लाभकारी है.

दूध के साथ अंजीर खाने के हैं कई फायदे

अंजीर को कई तरह से खाया जा सकता है, लेकिन रोजाना दूध के साथ सेवन करने से हड्डियां मजबूत होती हैं. अंजीर में मौजूद कैल्शियम और विटामिन के हड्डियों को ताकत और मजबूती प्रदान करते हैं.

शहद के साथ खाएं अंजीर

अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है तो रोजाना अंजीर को शहद के साथ खाने की आदत डालें. अंजीर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और अन्य पोषक तत्व इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करते हैं.

रात भर भिगोकर खाने से हैं कई फायदे

अंजीर को रातभर पानी में भिगोकर खाने के कई फायदे हैं. इसमें कैलोरी कम और फाइबर अधिक होता है, जिससे पेट भरा हुआ महसूस होता है और वजन नियंत्रित करने में मदद मिलती है. इसके अलावा, अंजीर में मौजूद फाइबर कब्ज को दूर करने और पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में भी सहायक होता है.

स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है अंजीर

अंजीर हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है. यह त्वचा को चमकदार बनाने और पिंपल्स जैसी समस्याओं को कम करने में मदद करता है. इसमें आयरन भी पाया जाता है, जो बालों के झड़ने और थकान को दूर करने में सहायक हो सकता है. अंजीर पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हार्मोन को संतुलित करने में भी मदद करता है. साथ ही, इसमें मौजूद फ्लेवोनोइड्स और अन्य एंटीऑक्सीडेंट पुरानी बीमारियों से होने वाले तनाव को कम करने में लाभकारी होते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

Fig Benefits: स्किन की चमक और पिंपल्स से राहत, अंजीर के ये फायदे जानिए


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-anjeer-nutrients-strengthen-digestion-bones-skin-and-immunity-know-benefits-local18-ws-kl-9830764.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img