Last Updated:
Henna harm : महिलाओं के बीच शादियों, त्योहारों और खास मौकों पर हाथ और पैर में मेहंदी लगाना आम है. इससे सौंदर्य निखरता है, लेकिन ये खतरनाक भी है. जरा सी चूक आपको गंभीर मुसीबत में डाल सकती है. एक्सपर्ट से जानें कैसे और क्यों?
कन्नौज. शादियों, त्योहारों और खास मौकों पर महिलाएं हाथ और पैर में मेहंदी और आलता लगाती हैं. इससे सौंदर्य निखरता है लेकिन अगर यह उत्पाद खराब क्वालिटी के हों तो कई तरह की समस्याएं भी पैदा कर सकते हैं. स्किन एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में मिलने वाली सस्ती और मिलावटी मेहंदी-आलता में रसायनों की मात्रा अधिक होती है. इसका ज्यादा प्रयोग करने से त्वचा पर लाल चकत्ते, जलन, खुजली और स्पॉट हो सकते हैं. कई बार संक्रमण इतना गंभीर हो जाता है कि त्वचा पर स्थायी दाग रह जाते हैं.
हालांकि यह समस्या सभी को नहीं होती. जिनकी त्वचा संवेदनशील होती है, उन्हीं पर इसका असर जल्दी दिखता है. विशेषज्ञों की मानें तो महिलाओं को मेहंदी और आलता खरीदते समय ब्रांड और क्वालिटी का खास ध्यान रखना चाहिए. साथ ही इस्तेमाल से पहले एक छोटे हिस्से पर पैच टेस्ट कर लेना बेहतर रहता है. आजकल ज्यादा रंग चढ़ने वाली मेहंदी का प्रयोग महिलाएं कर रही हैं, क्योंकि मेहंदी में जितना गहरा रंग आता है वह उतनी सुंदर लगती है. लेकिन कहीं ये त्वचा को नुकसान न पहुंचा दे, इसका भी ध्यान रखना जरूरी है.
ज्यादा यूज भी खतरनाक
कन्नौज जिला अस्पताल के सीएमएस और स्किन एक्सपर्ट डॉ. शक्ति बसु बताते हैं कि महिलाएं प्राकृतिक और हर्बल मेहंदी का ही इस्तेमाल करें. यदि उपयोग के बाद जलन या खुजली की समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. यह समस्या हर किसी को नहीं होती. कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिनको स्किन की एलर्जी की प्रॉब्लम रहती है. ऐसे में सबसे पहले उनको इस चीज का ध्यान रखना है कि वह जिस चीज का प्रयोग कर रहे हैं, उसकी क्वालिटी अच्छी है या नहीं है. वैसे भी ज्यादा मात्रा में इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए.

Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu…और पढ़ें
Priyanshu has more than 10 years of experience in journalism. Before News 18 (Network 18 Group), he had worked with Rajsthan Patrika and Amar Ujala. He has Studied Journalism from Indian Institute of Mass Commu… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-kannauj-skin-expert-shakti-basu-henna-allergy-harmful-for-skin-home-remedy-local18-9679554.html






