Friday, September 26, 2025
29 C
Surat

हार्ट अटैक नहीं, इस कारण हुई फैशन डिजाइनर रोहित बल की मौत, बेहद गंभीर है ये बीमारी, पहले भी कई एक्टर्स गवां चुके जान


Rohit Bal Death Reason: दिवाली के जश्न के बीच बॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है. दुनियाभर में फैशन डिजाइन में पहचान बनाने वाले रोहित बल (63) अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनके निधन की खबर से फैशन इंडस्ट्री में शोक की लहर है. वे लंबे समय से दिल की बीमारी से जद्दोहद कर रहे थे. शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली के अश्लोक अस्पताल में आखिरी सांस ली है. उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है. दिल की बीमारियों की यह सबसे गंभीर स्थिति है. यह बीमारी टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला, सिंगर केके और एक्टर विकास सेठी जैसे कई युवाओं को अपनी आगोश में ले चुकी है. आइए जानते हैं रोहित बल और उनकी बीमारी के बारे में-

FDCI के संस्थापक सदस्य थे बल

63 वर्षीय रोहित बल देश के मशहूर फैशन डिजाइनर थे. वे फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (FDCI) के संस्थापक सदस्य भी थे. बल पिछले कई सालों से खुद को असहज महसूस कर रहे थे. हालांकि, पिछले साल जब उनकी हालत में सुधार आया था उन्होंने कमबैक भी किया. रोहित बल का आखिरी शो लैक्मे इंडिया फैशन वीक किया था.

कब होता है कार्डियक अरेस्ट

डॉक्टर्स की मानें तो कार्डियक अरेस्ट गंभीर बीमारियों में से एक है. कार्डियक अरेस्ट तब होता है जब दिल अचानक धड़कना बंद कर देता है. मस्तिष्क और अन्य अंगों में रक्त प्रवाह की कमी के कारण व्यक्ति बेहोश होता है. इस स्थिति में अगर तुरंत इलाज न मिला तो उसकी मृत्यु हो सकती है.

कार्डियक अरेस्ट के लक्षण

कार्डियक अरेस्ट के लक्षणों में सीने में दर्द या बेचैनी, अनियमित या तेज दिल की धड़कन, घबराहट, मतली या उल्टी, सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आना और बेहोशी आदि होना शामिल हैं. ये लक्षण कार्डियक अरेस्ट से कुछ घंटे पहले शुरू हो सकते हैं, जो असामान्य या अनियमित हृदय लय के कारण होता है.

इन एक्टर्स की भी हो चुकी है मौत

टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला: कुछ वर्ष पहले टीवी कलाकार सिद्धार्थ शुक्ला 40 वर्ष की उम्र में दिल की बीमारी से जान गवां चुके हैं. उनकी मुंबई स्थित कूपर अस्पताल में पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी. वे विग बॉस-16 के विनर भी रह चुके थे.

टीवी एक्टर विकास सेठी: 8 सितंबर 2024 को मशहूर टीवी एक्टर विकास सेठी भी दिल की बीमारी से जान गवां चुके हैं. उन्होंने ‘सास भी कभी बहू थी’ और ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे टीवी शो में विकास ने खूब वाहवाही लूटी थी. मात्र 48 वर्ष की उम्र में विकास का यूं जाना चिंता की बात है.

सिंगर केके: फेमस सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ, जिन्हें केके के नाम से जाना जाता है, उनका निधन 31 मई 2022 को कोलकाता में हुआ था. रिपोर्ट में बताया गया था कि उनकी बाईं मुख्य कोरोनरी धमनी के साथ अन्य धमनियों-उप-धमनियों में रुकावटें आ गई थीं.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-63-year-old-rohit-bal-death-reason-cardiac-arrest-indias-top-fashion-designer-know-more-detail-in-hindi-8808965.html

Hot this week

Topics

Navratri 2025 tips। आसान नवरात्रि पूजा

Last Updated:September 26, 2025, 09:01 ISTDurga Blessing Without...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img