Sunday, November 23, 2025
18 C
Surat

हेल्थ टिप्स: सर्दियों में बेस्ट इम्यूनिटी बूस्टर है कच्ची हल्दी, ऐसे करें सेवन और रहें हमेशा सेहतमंद – Rajasthan News


Last Updated:

कच्ची हल्दी के फायदे: सिरोही के सेवानिवृत जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. दामोदर प्रसाद चतुर्वेदी के अनुसार सर्दियों में कच्ची हल्दी का सेवन इम्यूनिटी बढ़ाने और बीमारियों से बचाव में मदद करता है. हल्दी में करक्यूमिन जैसे एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते है. इसे सब्जी, दूध, दाल या केप्सूल के रूप में लिया जा सकता है. हल्दी शरीर को गर्म रखती है, सूजन और संक्रमण कम करती है. गर्मी के मौसम में या एलर्जी व गंभीर रोगियों को सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह जरूरी है.

कच्ची हल्दी

सिरोही के सेवानिवृत जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. दामोदर प्रसाद चतुर्वेदी ने बताया कि सर्दी ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. दिन में तापमान ज्यादा और रात में एकदम कम तापमान लोगों को बीमार कर रहा है. ऐसे मौसम में स्वस्थ रहने के लिए घर पर कच्ची हल्दी का सेवन इम्युनिटी बूस्ट करने और बीमारियों को दूर रखने में काफी मदद कर सकता है.

कच्ची हल्दी

औषधीय गुणों से भरपूर कच्ची हल्दी को अपने खाने में शामिल करना शरीर को कई पोषक तत्व प्रदान करेगा. हल्दी में पाया जाने वाला करक्यूमिन एंटीऑक्सीडेंट शरीर के लिए काफी गुणकारी होता हैं. कच्ची हल्दी की राजस्थान में स्पेशल सब्जी भी बनाई जाती है.

कच्ची हल्दी की सब्जी

कच्ची हल्दी का सेवन सर्दियों में नवम्बर से फरवरी मार्च तक ज्यादा होता है. सर्दियों में इसकी सब्जी का ज्यादा सेवन किया जाता है. राजस्थान में कई स्थानों पर हल्दी पार्टी का भी आयोजन होता है. वहीं होटलों और रेस्टोरेंट में भी इसे स्पेशल डिश के रूप में मेनू में शामिल किया जाता है.

Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

कच्ची हल्दी

सब्जी के अलावा कच्ची हल्दी को पीसकर दूध में डालकर रोजाना सेवन भी किया जा सकता है. वहीं हल्दी को पीसकर दाल में भी डालकर या उसके केप्सूल्स बनाकर रोजाना खा सकते हैं. डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि कच्ची हल्दी शरीर को सर्दियों में गर्म रखने के अलावा सर्दी-जुकाम से बचाने और इम्युनिटी पॉवर को बूस्ट करने का काम करती है.

कच्ची हल्दी

कच्ची हल्दी में सूजन कम करने, संक्रमण और दर्द को कम करने वाले गुण भी होते हैं. आयुर्वेद में इसके कई फायदे बताए गए हैं. कच्ची हल्दी पाचन तंत्र को सुधारने, शरीर को डिटॉक्स करने का काम भी करती है. दूध के अलावा इसे शहद या भोजन में शामिल करना कई तरह से लाभकारी होता है.

कच्ची हल्दी

हल्दी गर्म तासीर की होती है, इसलिए इसका सेवन सीमित मात्रा में और गर्मी में इसका सेवन करने से बचना चाहिए. इसके अलावा एलर्जी व गंभीर रोगियों को इसके सेवन से पहले डॉक्टर या आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह जरूर ले लेनी चाहिए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सर्दियों में ऐसे करें कच्ची हल्दी का सेवन, इम्यूनिटी बूस्टर का करेगा काम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-raw-turmeric-winter-immunity-booster-benefits-health-tips-recipes-local18-9883343.html

Hot this week

Topics

सोमवार को ऐसे करें सूर्यदेव की आरती, जल चढ़ाते समय जरूर ध्यान दें ये चीज

https://www.youtube.com/watch?v=grX82HsqLCg सोमवार के दिन सूर्यदेव की आरती और अर्घ्य...

Rahu in First House। राहु पहले भाव के प्रभाव

Rahu In 1st House: कुंडली में राहु को...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img