Last Updated:
Side Effects of Holi Colors: रंगों का पर्व होली आने में बस कुछ दिन बचें हैं, झूमने, नाचने-गाने का यह पर्व हर किसी को पसंद होता और बेसिब्री से इसका इंतजार रहता है. लोग इस दिन एक-दूसरे को रंग लगाकर बधाई देते हैं….और पढ़ें

आंखों की पुतली चीर देगा कांच वाला रंग, Dr. ने बताए गंभीर नुकसान, ऐसे करें बचाव.
हाइलाइट्स
- होली के रंगों में जहरीले केमिकल्स हो सकते हैं.
- आंखों में रंग जाने से अंधेपन का खतरा.
- ऑर्गेनिक और हर्बल रंगों का ही उपयोग करें.
Holi Colors Se Nuksan: रंगों की मस्ती में झूमने से पहले सावधान! होली के रंग सिर्फ चेहरे पर नहीं, बल्कि आपकी सेहत पर भी दाग छोड़ सकते हैं. रीवा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. अक्षय श्रीवास्तव ने बड़ा खुलासा किया है – होली के रंगों में छिपे कांच के टुकड़े और जहरीले केमिकल्स आपकी आंखों की रोशनी छीन सकते हैं!
रंगों में घुला जहर – आंखों की रोशनी छीनने का खतरा!
डॉ. श्रीवास्तव के अनुसार, होली के रंगों में लेड (सीसा), मरकरी, माइका, सिलिका और एस्बेस्टस जैसे घातक केमिकल पाए जाते हैं, जो आंखों को भयानक नुकसान पहुंचा सकते हैं.
अगर रंग आंखों में चला गया, तो धुंधली दृष्टि, जलन, मोतियाबिंद और ऑप्टिक न्यूरिटिस का खतरा बढ़ जाता है. रॉड फोटोरिसेप्टर की क्षमता कमजोर हो सकती है, जिससे रोशनी कम होने का खतरा रहता है. गंभीर मामलों में आंखों की पुतली को इतना नुकसान हो सकता है कि अंधेपन तक की नौबत आ सकती है!
सिर्फ आंखें ही नहीं, पूरा शरीर खतरे में!
होली के रंगों में सिर्फ केमिकल नहीं, बल्कि टूटे कांच के टुकड़े, भारी धातुएं और खतरनाक कीटनाशक भी होते हैं. इनके संपर्क में आने से –
त्वचा पर जलन, खुजली, रैशेज और बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो सकता है.
सांस की समस्या बढ़ सकती है, जिससे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और फेफड़ों की बीमारियों का खतरा बना रहता है. गले और आंतों को नुकसान पहुंच सकता है, जिससे किडनी और लीवर भी प्रभावित हो सकते हैं.
बचाव ही असली होली की तैयारी!
डॉ. श्रीवास्तव की सलाह –
. केवल ऑर्गेनिक और हर्बल रंगों का ही इस्तेमाल करें.
. आंखों और त्वचा की सुरक्षा के लिए चश्मा और मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं.
. अगर रंग आंखों में चला जाए, तो तुरंत ठंडे पानी से धोएं और डॉक्टर से संपर्क करें.
Rewa,Madhya Pradesh
February 28, 2025, 17:44 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-side-effects-of-holi-colors-danger-eye-damage-health-risks-precautions-local18-9066297.html