Thursday, October 2, 2025
27 C
Surat

100 किलो का बोझ मिनटों में गायब! पटना सरकारी अस्पताल की सर्जरी ने बदला BMI 39 वाली महिला का जीवन! जानें राज


Last Updated:

Patna Bariatric Surgery IGIMS: पटना के IGIMS में सारण की 53 वर्षीय महिला का मिनी-गैस्ट्रिक बाईपास बैरिएट्रिक ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया. 100 किलो वजन और 39 बीएमआई से ग्रसित मरीज को मोटापे की गंभीर श्रेणी से राहत मिली है.

मोटापे की जंजीर टूटी... ऑपरेशन से महिला का 100 किलो वजन गायब, जानें राज!पटना में बैरिएट्रिक सर्जरी दाम 
पटना: जरा सोचिए, किसी महिला का वजन 100 किलो हो और बीएमआई 39, यानी की वह मोटापे की गंभीर श्रेणी में है. लाख यूपीए करने के बावजूद भी वजन टस से मस नहीं हो रहा था. थक हारकर महिला ने पटना के एक बड़े प्राइवेट नहीं, बल्कि सरकारी अस्पताल का रुख किया. फिर क्या देखते ही देखते वजन बिल्कुल कंट्रोल में आ गया.

यह कहानी है सारण की रहने वाली 53 वर्षीय कंचन देवी की, जो लंबे समय से मोटापे की समस्या से जूझ रही थीं. पिछले 3 से 4 सालों में उनका वजन तेजी से बढ़कर 100 किलो तक पहुंच गया था.अधिक वजन की वजह से उन्हें सांस फूलना, खर्राटे और जोड़ों में दर्द जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.

पटना के इस सरकारी अस्पताल में मिला इलाज

इन समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने लाख उपाय किया, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं मिला. तब कंचन देवी ने पटना के IGIMS के गैस्ट्रोसर्जरी विभाग के अपर प्राध्यापक डॉ. साकेत कुमार से अपना इलाज शुरू करवाया. शुरुआती जांच में उनका BMI यानी बॉडी मास इंडेक्स 39 पाया गया. यह मोटापे की गंभीर श्रेणी (ग्रेड-2) में आता है. इसके बाद डॉ. साकेत ने एंडोक्राइन विशेषज्ञ डॉ. आनंद, श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ. अरशद एजाज़ी और डाइटीशियन पल्लवी की सलाह से उनका इलाज शुरू किया. डायटिंग और एक्सरसाइज की मदद से एक महीने में उनका वजन घटकर 95 किलो तक आ गया. इसके बाद स्थायी समाधान के तौर पर बैरिएट्रिक सर्जरी की तैयारी की गई.

90 मिनट ऑपरेशन, दो दिन में डिस्चार्ज

पिछले बुधवार को डॉ. साकेत कुमार ने लैप्रोस्कोपिक तकनीक से उनका मिनी-गैस्ट्रिक बायपास ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा किया. करीब डेढ़ घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद दो दिन में ही कंचन देवी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. अब वो बिल्कुल स्वस्थ्य हैं और कुछ ही दिनों में उनका वजन काफी कम हो गया है. सर्जरी टीम में डॉ. सुगीत, डॉ. सलमान, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. अन्नू चौधरी और डॉ. आकृति शामिल रहे.

मात्र इतने रूपये सर्जरी संभव

आईजीआईएमएस के सुपरिटेंडेंट और विभागाध्यक्ष डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि आईजीआईएमएस में बीते 4 वर्षों से बैरिएट्रिक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है. मोटापे के इलाज के लिए हर शुक्रवार को ओबेसिटी क्लिनिक का संचालन भी किया जाता है. यहां मात्र 80-90 हजार रुपए के खर्च पर यह सर्जरी की जाती है और अब तक 25 से अधिक मरीजों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है.

क्या होता है मिनी-गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी 

मिनी-गैस्ट्रिक बाईपास, बैरिएट्रिक सर्जरी की एक आधुनिक और प्रभावी तकनीक है. इसका इस्तेमाल मोटापे के स्थायी इलाज के लिए किया जाता है. इसके जरिए पेट का आकार छोटा कर दिया जाता है. इससे खाने की मात्रा अपने आप कम हो जाती है. आंत को जोड़ दिया जाता है ताकि खाना सीधे आंत में पहुंचे और कम कैलोरी के साथ पोषक तत्व शरीर में आसानी से पहुंच जाए. जब मरीज कम खाना खाएंगे और शरीर में कम कैलोरी आयेगी तो धीरे-धीरे वजन तेजी से घटने लगता है.

authorimg

Brijendra Pratap

बृजेंद्र प्रताप सिंह का डिजिटल में लगभग 4 वर्षों का सफर रहा है. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हि…और पढ़ें

बृजेंद्र प्रताप सिंह का डिजिटल में लगभग 4 वर्षों का सफर रहा है. मेट्रो न्यूज 24 टीवी चैनल मुंबई, ईटीवी भारत, दैनिक भास्कर के अनुभव के साथ संप्रति News.in में सीनियर कंटेंट राइटर हैं. यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, हि… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

मोटापे की जंजीर टूटी… ऑपरेशन से महिला का 100 किलो वजन गायब, जानें राज!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-mini-gastric-bypass-bariatric-surgery-patna-sarkari-hospital-igims-know-cost-this-operation-local18-ws-kl-9619549.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img