Monday, October 7, 2024
31.3 C
Surat

1,2 नहीं, 10 दिन पहले ही मिल जाते हैं हार्ट अटैक के संकेत, समय रहते 6 लक्षणों से करें पहचान, वरना जोखिम में होगी जान


Heart Attack Symptoms: आजकल की खराब जीवनशैली के चलते गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ा है. हार्ट अटैक ऐसी ही बीमारियों में से एक है. यह बीमारी युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक को अपनी आगोश में ले रहा है. इसकी गंभीरता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि मरीज को अस्पताल पहुंचने का भी वक्त नहीं मिलता और मौत हो जाती है. हालांकि, ज्यादातर लोग इस तरह की मौत को अचानक मानते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हार्ट अटैक आने से 10 दिन पहले ही कुछ लक्षण दिखने लगते हैं. यदि इन संकेतों को समय रहते पहचान लिया जाए, तो मरीज की जान बचाई जा सकती है. आइए जानते हैं हार्ट अटैक से पहले शरीर में कौन-कौन से संकेत दिखते हैं?

हार्ट अटैक से पहले मिलने में खास संकेत

छाती के आसपास असहज दबाव: मायोक्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्ट अटैक से कुछ देर पहले आपको छाती के आसपास काफी ज्यादा असहज महसूस होता है. इसके अलावा, ऐसी स्थिति में मरीजों को छाती में निचोड़, भरापन या छाती के बीच में दर्द जैसा अनुभव हो सकता है.

बिना काम के थकान: हार्वर्ड हेल्थ पब्लिशिंग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल का दौरा पड़ने से 10 दिन से एक महीने पहले तक मरीजों को थकान महसूस हो सकती है. नेशनल हार्ट, ब्लड और लंग इंस्टीट्यूट के अनुसार यह लक्षण पुरुषों की तुलना में महिलाओं में विशेष रूप से दिखता है..

पसीना आना: हार्ट में ब्लड की आपूर्ति अच्छे से न होने की वजह से भी मरीजों के शरीर में काफी ज्यादा पसीना आने लगता है. इसे कई लोग सामान्य समझने की गलती कर देते हैं. अगर आपको ऐसे संकेत नजर आ रहे हैं, तो तुरंत एक्सपर्ट की मदद लें. हालांकि, कुछ लोगों को अपच या मतली भी हो सकती है.

हार्टबीट बढ़ जाना: हार्ट को पर्याप्त रूप से ब्लड न मिलने से शरीर में कई तरह की परेशानी हो सकती है. इसके हार्टबीट का बढ़ना भी है. बता दें कि, हार्ट अटैक से कुछ दिनों पहले मरीजों का हार्टबीट तेज हो सकता है.

शरीर में जगह-जगह दर्द: हार्ट अटैक से कुछ दिन पहले मिलने वाले संकेतों में शरीर में दर्द होना भी है. इस स्थिति में मरीज के छाती, पीठ, कंधे, हाथ, गर्दन और जबड़े में दर्द हो सकता है. दरअसल, जब हार्ट में कोई समस्या होती है, तो धमनियों में अवरुद्ध उत्पन्न होता है. इससे दर्द शुरू हो जाता है.

बार-बार चक्कर आना: अगर आपको बेवजह बार-बार चक्कर आ रहा है तो इसे हल्के में लने की भूल न करें. क्योंकि, इस तरह के लक्षण हार्ट अटैक के भी संकेत हो सकते हैं. दरअसल, चक्कर, सिर या सीने में दर्द, सांस फूलने के साथ ब्लड की मात्रा में कमी और ब्लड प्रेशर में गिरावट दिल के दौरे का संकेत हो सकता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-6-heart-attack-symptoms-before-10-days-identify-in-time-otherwise-your-life-will-be-at-risk-heart-attack-ke-lakshan-8611172.html

Hot this week

छतरपुर का महामुलिया उत्सव: बच्चों के लिए खास, 15 दिन तक चलता है यह अनोखा पर्व

छतरपुर: आधुनिक दौर में जहां बच्चे ज्यादातर समय...

Topics

रामग्राम के बौद्ध स्तूप में आखिर क्या है खास, इतिहासकार से जानें रहस्य

महाराजगंज जिले के चौक क्षेत्र स्थित रामग्राम अपने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img